बैग नीचे रखकर स्टेज पर गईं दूल्हे की मां, सूट-बूट में झूमते आया नन्हा चोर और ले गया गहने
ग्वालियर एमपी ( Video) के विभिन्न जिलों से शादी समारोहों गहने चोरी की घटना की सामने आ रही है। ये चोर मेहमान बनकर शादी समारोहों में घुसते हैं और गहने की चोरी करते हैं। ग्वालियर से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां शादी समारोह में नन्हा चोर (Gwalior Little Thief Video) ने चोरी की है। सूट-बूट में झूमते हुए नन्हा चोर घुसा और गहनों से भरा बैग ले गया। घटना के ग्वालियर के संगम वाटिका मैरिज गार्डन की है। दो पूर्व हुई चोरी की घटना में सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें एक विवाह समारोह में से बच्चा गहनों से भरा बैग लेकर जा रहा है। चोर ने घटना को अंजाम तब दिया तब दूल्हे की मां फोटो खींचवाने के लिए स्टेज पर चली गई और बैग को कुर्सी के पास रख गई थी। फोटो सेशन के बाद महिला जब नीचे उतरी तो बैग नहीं दिखा। यह देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसके बाद मैरिज गॉर्डन के स्टॉफ को बुलाया गया। सीसीटीवी वीडियो को खंगाला गया तो चोरी की घटना में उसमें कैद थी। मंगलवार की सुबह से सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक बच्चा आता है और कुर्सी से बैग उठाकर ले जाता है। बाद में उस बच्चे के साथ एक और व्यक्ति दिखाई दिया है। यह दोनों गार्डन से बाहर निकलकर एक कार में बैठकर जाते हुए भी सीसीटीवी में कैद हुए हैं। झांसी रोड थाना पुलिस अब सीसीटीवी वीडियो के आधार पर ही बच्चा चोर गैंग की तलाश कर रही है। दरअसल, ग्वालियर के तानसेन नगर में रहने वाले अरमान कुरैशी की शादी समारोह 2 दिन पहले एजी पुल के पास संगम वाटिका में आयोजित हुआ था। समारोह में कई मेहमान भी आए थे और गहनों से भरा बैग दूल्हे की मां के हाथ में था। अरमान कुरैशी की मां बैग को अपने साथ ही लेकर घूम रही थी लेकिन जब वाटिका में मेहमानों की संख्या कम हुई तो वह भी बेटे बहू के साथ फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर चली गई। इस दौरान वह एक गलती कर बैठी और गहने के बैग को वहां पर रखी एक कुर्सी पर रखकर स्टेज पर चढ़ गईं। उन्होंने फोटो खिंचवाने के बाद वापस लौट कर अपना बैग देखा तो वह गायब हो चुका था। झांसी रोड थाना पुलिस को भी बैग गायब होने की सूचना दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3yQ9nad
via IFTTT