Top Story

बीजेपी सांसद से बोले पीएम- सच्चाई बार-बार जनता को बताएं, नहीं तो खाली जगह को झूठ भर देगा

नई दिल्ली मॉनसून सत्र में बीजेपी की पहली संसदीय दल की मीटिंग में प्रधानमंत्री ने बीजेपी सांसदों से कहा कि वह सच्ची बातों को जनता के बीच लेकर जाएं और बार बार बताएं। सूत्रों के मुताबिक पीएम ने कांग्रेस का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस को अपने जनाधार बढ़ाने की चिंता नहीं है बल्कि हमारी चिंता ज्यादा है। सूत्रों ने बताया कि पीएम ने कहा कि सरकार के कामों को जनता के बीच लेकर जाएं। साथ ही विपक्ष जो झूठ फैला रहा है उसकी सचाई जनता को बताएं। उन्होंने सांसदों से कहा कि सच्ची बातों को जनता के बीच बार बार लेकर जाएं क्योंकि अगर आप सच्ची बातें कहना छोड़ देंगे तो उसक खाली जगह को झूठ भर देगा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को अपन जनाधार बढ़ाने की आवश्यकता नहीं लग रही है। कांग्रेस को यह फोबिया है कि यह कैसे सत्ता में आ गए, उन्हें लगता है कि उन्हों सत्ता विरासत में मिली है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की बंगाल में, केरल में और असम में क्या हालत हो गई है, लेकिन कांग्रेस यह नहीं देख रही है। पीएम ने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि वह जनहित के मुद्दे् उठाएं, कहें कि देखिए हमने यह मुद्दा उठाया और सरकार यह करने को मजबूर हो गई। जिससे लोग उनके साथ जुड़े लेकिन कांग्रेस को यह चिंता नहीं है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीटिंग में संगठन के कामकाज के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि सांसदों को संगठन का काम जिम्मेदारी से करना चाहिए। अगर यह नहीं होता है तो यह संगठन के लिए ठीक नहीं है और भविष्य के लिए ठीक नहीं है, इसलिए कामों को आगे बढ़ाएं। नड्डा ने सभी सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्र में 10 कार्यक्रम करने को कहा था। यह कार्यक्रम समाज के अलग अलग वर्गों, अलग अलग प्रफेशन के लोगों के बीच करने थे ताकि संगठन सभी तक पहुंचे। 18 जून से 10 जुलाई के बीच यह कार्यक्रम करने थे। सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने इस मीटिंग में तो यह नहीं पूछा कि कितनों ने यह काम किया लेकिन कहा कि वह अगली मीटिंग में हाथ उठाकर बताने को कहेंगे कि किन किन ने कार्यक्रम किए।


from https://ift.tt/3ivZbx6 https://ift.tt/2EvLuLS