Top Story

अहमदाबाद हादसे में गुना जिले के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, सीएम शिवराज और सिंधिया ने जताया दुख

भोपाल गुजरात के अहमदाबाद में एक घर में एलपीजी सिलेंडर के ब्लास्ट के चलते एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मध्य प्रदेश के गुना जिले के 7 मजदूरों की जान गई है। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने हादसे पर दुख जताया है। शिवराज ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये तथा नाबालिग मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक मरने वाले सात लोगों में चार नाबालिग हैं। शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार रात ट्वीट कर हादसे में गुना जिले के मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। मृतकों के परिवारों की घायल व्यक्तियों के इलाज का खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी। सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि अहमदाबाद में गुना के श्रमिकों की मौत से वे दुखी हैं। हादसे में गुना जिले के मधुसूदनगढ़ तहसील स्थित बेरवास गांव के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हुई है। सभी मजदूरी के लिए अहमदाबाद गए एक थे। हादसा घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से हुआ जिसमें सात लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य घायल हैं। मृतकों में राजू अहिरवार (30 वर्ष), वैशाली (8 वर्ष), पायल (5 वर्ष), सोनू (25 वर्ष), नितेश (7 वर्ष), आकाश (17 वर्ष) और रामप्यारी (85 वर्ष) शामिल हैं। राजू अहिरवार की पत्नी सीमा, सोनू की पत्नी सरजू बाई और फूल सिंह घायलों में शामिल हैं। परिवार के सदस्य रात में सो रहे थे, जब गैस सिलेंडर लीक करने लगा। रात में ही एक व्यक्ति ने जब स्विच ऑन किया तो अचानक हादसा हो गया। परिवार के सभी सदस्य एक काजू फैक्ट्री में काम करते थे। मधुसूदनगढ़ के नायब तहसीलदार ने घटना की पुष्टि की है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3zxG64r
via IFTTT