Top Story

बाबा रामदेव ने डॉक्टरों पर फिर कसा तंज, बोले- 'एलोपैथी से जुड़े हुए हैं ड्रग माफिया'

गाजियाबाद योग गुरु (Swami Ramdev) ने एक बार फिर से एलोपैथी और डॉक्टरों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि एलोपैथी से ड्रग माफिया जुड़े हुए हैं। रामदेव ने कहा कि इन ड्रग माफियाओं का रोल रिसर्च पेपर में भी है, जिनके तैयार सिलेबस को डॉक्टर पढ़ रहे हैं। गाजियाबाद के मोदीनगर के पास सीकरी कलां गांव में पतंजलि योगपीठ केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे बाबा रामदेव ने योग और आयुर्वेद के महत्व की चर्चा की। साथ ही उन्होंने एलोपैथी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि रिसर्च पेपर का इस्तेमाल ड्रग माफिया अपने फायदे के लिए करते हैं। रामदेव ने साथ ही आयुर्वेद में हर लाइलाज बीमारी का उपचार भी बताया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और योग सभी गंभीर रोगों के उपचार की क्षमता भी रखता है। इसके साथ ही योग गुरु ने नीम और गिलोय के इस्तेमाल से जुड़ी खबरों को आयुर्वेद के खिलाफ साजिश करार दिया। एलोपैथी बनाम आयुर्वेद का मुद्दा बाबा रामदेव के कथित बयान से देश में एलोपैथी बनाम आयुर्वेद की बहस शुरू हो गई थी। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रामदेव को पत्र लिखकर उनकी टिप्पणी को अनुचित बताया। उसके बाद बाबा रामदेव ने 23 मई को अपना बयान वापस ले लिया था। रामदेव ने मामले में दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ मिलाकर दिल्ली स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने न्यायालय से अंतरिम राहत के तौर पर आपराधिक शिकायतों की जांच पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया है।


from https://ift.tt/3hlIbuh https://ift.tt/2EvLuLS