तबादलों के लिए सीएम शिवराज के पास पहुंच रहीं सांसदों और विधायकों की फर्जी चिट्ठियां, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
भोपाल एमपी में तबादलों का मौसम चल रहा है। अगस्त के पहले सप्ताह तक प्रदेश में सरकारी कर्मियों () के ताबदले होंगे। इसके लिए हर जिले के अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं। ट्रांसफर को लेकर मंत्रियों के घर भीड़ खूब उमड़ रही है। इस बीच फर्जी वसूली करने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही मंत्री के फर्जी पीए बनकर ट्रांसफर के लिए पैसे लेने का मामला सामने आया था। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास सांसदों और विधायकों के नाम से फर्जी चिट्ठियां पहुंच रही हैं, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच करेगी। दरअसल, प्रदेश में शिक्षकों, तहसीलदार और स्टॉफ नर्स के तबादलों के लिए फर्जी चिट्ठियों का इस्तेमाल हो रहा है। सीएम शिवराज के पास सांसद प्रज्ञा ठाकुर, महेंद्र सोलंकी और विधायक रामपाल सिंह समेत कइयों के नाम की चिट्ठियां पहुंची हैं। इन पत्रों के जरिए अलग-अलग लोगों के तबादले की सिफारिश की गई थी। सीएम ऑफिस में इन पत्रों की जांच शुरू हुई तो पता चला कि यह फर्जी हैं, उसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई। साथ ही उन पत्रों की जांच भी की जा रही है, जिनके जरिए पूर्व में तबादले कर दिए गए। क्राइम ब्रांच में शिकायत वहीं, फर्जी पत्र मामले की जांच का जिम्मा सीएम ऑफिस की तरफ से क्राइम ब्रांच को दिया गया है। क्राइम ब्रांच को साध्वी प्रज्ञा का फर्जी पत्र दिया गया है, जिसकी टीम जांच करेगी। साथ ही पूर्व में जिन कर्मियों के ट्रांसफर सिफारिश पत्रों के जरिए हुए हैं, उनसे भी क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ करेगी। दरअसल, प्रदेश में कांग्रेस बड़े पैमाने पर ट्रांसफर के लिए रुपयों की लेनदेन का आरोप लगा रही है। प्रदेश में चल रहा बड़ा खेल दरअसल, तबादलों की तारीख की घोषणा के बाद से ही सरकारी कर्मियों में ट्रांसफर के लिए होड़ मची है। इस दौरान दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। दलाल सरकारी कर्मियों से मोटी रकम की डिमांड कर रहे हैं कि हम आपका तबादला करा देंगे। वहीं, कुछ लोग तबादले के नाम पर पैसे लेकर चपत भी हो जा रहे हैं। हाल ही में जबलपुर के एक दलाल शैलेंद्र पटेल को पकड़ा गया है जो प्रोफेसर और सीएमओ से तबादले के नाम पर पैसे लिए थे।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3xhVyA9
via IFTTT