Top Story

एमपी में विधायकों को दी जाएगी 'असंसदीय' शब्दों की पुस्तिका, फेंकू, झूठा और चोर नहीं बोल पाएंगे माननीय

भोपाल एमपी में नौ अगस्त से शुरू होने वाला है। चार दिवसीय सत्र को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस होती है। इस दौरान एक-दूसरे के लोग असंसदीय शब्दों ()का भी प्रयोग करते हैं। इन शब्दों की लिस्टिंग कार्यवाही में नहीं होती है। ऐसे में विधायक (Madhya Pradesh MLA) को पहले ही अगाह करने के लिए विधानसभा की तरफ असंसदीय शब्दों का शब्दकोश तैयार किया गया है। विधायकों को जानकारी देने के लिए यह शब्दकोश उपलब्ध करवाया जाएगा कि उन्हें किन शब्दों से बचना चाहिए। असंसदीय शब्दों के शब्दकोश में पप्पू और फेंकू भी शामिल है, जिसे विधायक इस्तेमाल नहीं करेंगे। एमपी विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि एक पखवाड़े के भीतर, विधायकों को सदन में असंसदीय भाषा से बचने के लिए दो दिवसीय अनिवार्य प्रशिक्षण से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि एमपी में इस तरह की पहली पुस्तिका तैयार है और किसी दिन यह विधायकों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक अक्सर सदन में असंसदीय शब्दों का प्रयोग करते हैं, जिन्हें उनके अभिभाषण से हटाना पड़ता है। इसी को देखते हुए सदस्यों को उन शब्दों के बारे में जानकारी देनी है, जिनका उन्हें विधानसभा में उपयोग नहीं करना चाहिए। विधायकों के लिए तैयार पुस्तिक में ऐसे 300 शब्द जोड़े गए हैं, जिनका प्रयोग नहीं करना है। इनमें मूर्ख, चोर, नालायक और बेवकूफ भी शामिल है। दिलचस्प बात यह है कि झूठा को भी असंसदीय शब्द माना जाता है। तीन महीने में तैयार हुई है पुस्तिका अधिकारियों ने कहा कि असंसदीय शब्दों की यह पुस्तिका तीन महीने में तैयार हुई है। यह सदन की मर्यादा को मेंटेन करने में भूमिका निभाएगी। वहीं, लोकसभा के पास पहले से ही सदन में इस्तेमाल नहीं किए जाने वाले शब्दों की एक सूची है। गौरतलब है कि कई मुद्दों पर सदन में पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो जाते हैं। इस दौरान तीखी बहस हो जाती है। मानसून सत्र नौ से 12 अगस्त कर है। गृह और विधायी मामलों के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 12 जुलाई को कहा है कि प्रश्नकाल, शून्य घंटे, स्थगन और ध्यानाकर्षण के साथ एक पूर्णकालिक सत्र होगा।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3rcz02z
via IFTTT