Top Story

J&K: बारामुला में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, तीन CRPF जवान घायल

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में शुक्रवार को दोपहर के वक्त सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर ग्रेनेड अटैक हुआ है। इस घटना में सीआरपीएफ के 3 जवानों के घायल होने की सूचना है। इसके अलावा एक स्थानीय नागरिक भी ग्रेनेड हमले में घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार, उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों ने खानपोरा ब्रिज पर तैनात एक सीआरपीएफ टीम पर ग्रेनेड हमला किया था। इस वारदात में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हुए हैं। घटना में एक स्थानीय नागरिक भी जख्मी हुआ है और सभी को स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है। वारदात के बाद मौके पर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। इलाका सील कर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू घटनास्थल के आसपास के इलाके सील कर दिए गए हैं और यहां पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है। हालांकि अब तक हमलावर आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।


from https://ift.tt/2V3Upzk https://ift.tt/2EvLuLS