Jabalpur News: रंगदारी देने से मना किया तो अपराधियों ने बिल्डर पर किया हमला, तीन लोग हुए घायल
जबलपुर मध्य प्रदेश की संस्कार धानी के नाम से मशहूर जबलपुर इन दिनों अपराधों की राजधानी बनता जा रहा है। हालत यह हो गई है कि अपराधी खुलेआम अपराध कर फरार हो जाते हैं और पुलिस-प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया जब अवैध वसूली के लिए आई अपराधियों की एक गैंग ने कर दी। उन्होंने बिल्डर के सहयोगियों पर पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अंसारी कोतवाली अमखेरा में डुप्लेक्स बनाने का काम बीते कुछ दिनों से कर रहे हैं। काम शुरू होते ही स्थानीय बदमाश उनसे अवैध वसूली की लगातार मांग कर रहे थे। मंगलवार को एक बार फिर अंसारी के पास करीब 10 से 15 बदमाश पहुंचे और पैसों की मांग करने लगे। बिल्डर ने जब मना किया तो बदमाशों ने पत्थरों से हमला कर दिया और बंदूक से फायरिंग की। बिल्डर अंसारी पर जिन व्यक्तियों ने हमला किया है, वे आदतन अपराधी हैं। बिल्डर पर हमले के आरोपी आबिद मगन और इब्राहिम ने अवैध वसूली को लेकर जबलपुर के कई क्षेत्रों में अपनी गैंग बना कर रखी है। जहां कहीं भी काम शुरू होता है, वे वहां पर रंगदारी वसूल करने के लिए पहुंच जाते हैं। मंगलवार को आबिद और इब्राहिम अपनी गैंग के साथ जब रंगदारी वसूल करने के लिए गोदवारी गांव पहुंचे तो विवाद हो गया। पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आमिर और इब्राहिम जबलपुर अभी हाल ही में जमानत पर छूट कर आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी एक गैंग बना ली जो बड़े लोगों से अवैध वसूली करने का काम करती है। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3yT4wVK
via IFTTT