Top Story

MP News : नोट भरे बेड, सोने की खान, अरबों के फ्लैट ..काले कारनामों की काली फेहरिस्त

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सरकारी इंजीनियर के घर छापे में करोड़ों की संपत्ति का पता चला। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के घर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा तो उसके पास चार करोड़ का बंगला, पांच किलो चांदी, 3.5 लाख रुपये नगद और करोड़ों की अन्य संपत्तियों का खुलासा हुआ। प्रदेश में हाल के दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जब मामूली आमदनी वाले सरकारी अफसरों के पास अकूत संपत्ति होने का पता चला है।

मध्य प्रदेश में सरकारी अफसरों की साली कमाई पर अंकुश लगाना सरकार के लिए असंभव साबित हो रहा है। शुक्रवार को ग्वालियर में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के घर मिली करोड़ों की संपत्ति तो बस एक उदाहरण है। पिछले 6-7 महीने में ही आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें भ्रष्ट अधिकारियों के पास आय से कई गुना ज्यादा संपत्ति का खुलासा हुआ है।


MP News : नोट भरे बेड, सोने की खान, अरबों के फ्लैट ..काले कारनामों की काली फेहरिस्त

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सरकारी इंजीनियर के घर छापे में करोड़ों की संपत्ति का पता चला। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के घर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा तो उसके पास चार करोड़ का बंगला, पांच किलो चांदी, 3.5 लाख रुपये नगद और करोड़ों की अन्य संपत्तियों का खुलासा हुआ। प्रदेश में हाल के दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जब मामूली आमदनी वाले सरकारी अफसरों के पास अकूत संपत्ति होने का पता चला है।



पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के पास अकूत संपत्ति
पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के पास अकूत संपत्ति

ईओडब्ल्यू की टीम ने ग्वालियर के डीबी सिटी में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर रविंद्र सिंह कुशवाह के घर छापेमारी की जिसमें अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है। इंजीनियर के ग्वालियर स्थित बंगले की कीमत चार करोड़ रुपये है। इसके साथ ही भोपाल और ग्वालियर में फ्लैट भी हैं। शुरुआती जांच में साढ़े तीन लाख रुपये नगदी, करीब 250 ग्राम सोने के जेवरात, पांच किलो चांदी और बड़ी मात्रा में प्रॉपर्टी के कागजात मिले।



भोपाल में एफसीआई का करोड़पति क्लर्क
भोपाल में एफसीआई का करोड़पति क्लर्क

मई, 2021 में एफसीआई में घूसखोरी कांड की शिकायत पर सीबीआई ने भोपाल में क्लर्क के घर छापा मार कर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया था। क्लर्क किशोर मीणा ने अपने घर में लॉकर बनवाया था और नोट गिनने की मशीन लगा रखी थी। लॉकर खोलने पर पुलिस को 3.01 करोड़ नगद, 387 ग्राम सोना और 600 ग्राम चांदी मिला था। सीबीआई ने एक निजी सुरक्षा एजेंसी की शिकायत पर यह कार्रवाई की थी।



शिक्षक निकला पांच करोड़ से ज्यादा का आसामी
शिक्षक निकला पांच करोड़ से ज्यादा का आसामी

इसी साल मार्च महीने में बैतूल के एक सरकारी शिक्षक के यहां छापा मारा तो पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला। प्राइमरी स्कूल में टीचर पंकज श्रीवास्तव को 1998 में नियुक्ति से लेकर अब तक करीब 38 लाख रुपये वेतन मिला, लेकिन छापे में उसके पास पांच करोड़ से ज्यादा की जमीन, मकान और प्लॉट होने की जानकारी सामने आई।



सतना में 'करोड़पति' निकला सहायक समिति प्रबंधक
सतना में 'करोड़पति' निकला सहायक समिति प्रबंधक

फरवरी, 2021 में सतना में ईओडब्ल्यू ने सितपुरा सहायक समिति प्रबंधक के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ था। छापेमारी में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल अचल संपत्ति उजागर हुई थी। सहायक समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा के आवास सहित कई ठिकानों में छापा मारकर ₹3 लाख नगद, 4 घर और कई एकड़ खेती की जमीन के दस्तावेज और वाहन ईओडब्ल्यू ने बरामद किए थे।



श्योपुर में खनिज अधिकारी के घर मिला चार करोड़ से ज्यादा का माल
श्योपुर में खनिज अधिकारी के घर मिला चार करोड़ से ज्यादा का माल

इससे पहले पिछले साल के अंत में श्योपुर में पदस्थ खनिज अधिकारी के घर छापे में भी उसके पास बेशुमार दौलत होने का पता चला था। लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर चार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी। इसमें भोपाल में बंगला, करीब 13 लाख के जेवरात, एक किलो चांदी, 9 लाख रुपये नगद, दो कार और चार दोपहिया वाहन मिले थे। इंदौर में एक फ्लैट और एक नया मकान होने की जानकारी भी सामने आई थी।



रीवा में सहकारी समिति के प्रबंधक का 'महल'
रीवा में सहकारी समिति के प्रबंधक का 'महल'

पिछले साल जुलाई महीने में रीवा जिले में सहकारी समिति के प्रबंधक के यहां लोकायुक्त ने छापा मारा तो भ्रष्ट अधिकारी का महल देख भौंचक्के रह गए। रीवा के त्योंथर तहसील के अमिलिया गांव में शुक्रमणि मिश्रा के घर से लोकायुक्त की टीम को 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली। इसके अलावा करीब इतनी ही कीमत की बेनामी संपत्ति भी मिली। प्रबंधक का घर ही एक एकड़ जमीन पर बना था। उसके पास से मिले वाहनों की कीमत करीब डेड़ करोड़ रुपये आंकी गई थी।





from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3AO1W5u
via IFTTT