MP News: स्कूल शिक्षा मंत्री की चेतावनी, मर्जी से फीस नहीं बढ़ा सकते प्राइवेट स्कूल, शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई
बैतूल मध्य प्रदेश के ने प्राइवेट स्कूल संचालकों को ट्यूशन फीस बढ़ाने को लेकर चेतावनी दी है। परमार ने स्पष्ट कहा है कि प्राइवेट स्कूलों को मनमर्जी की इजाजत बिलकुल नहीं दी जाएगी। पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री का यह बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि स्कूल केवल ट्यूशन फीस ही ले सकते हैं। सोमवार को इसके खिलाफ प्रदेश भर के प्राइवेट स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज की हड़ताल कर दी थी। उन्होंने मंगलवार को क्लासेज तो शुरू कर दीं, लेकिन आंदोलन जारी रखने का ऐलान भी किया। प्राइवेट स्कूल संचालकों ने स्पष्ट कहा कि फीस बढ़ाने की अनुमति मिलने तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। इंदर सिंह परमार बैतूल जिलेे के प्रभारी मंत्री भी हैं। मंगलवार को समीक्षा बैठकों में शामिल होने के लिए वे बैतूल आए थे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने प्राइवेट स्कूलों को यह चेतावनी दी। परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में 2017 में एक्ट बनाया गया था जिसके तहत हर जिले में समिति बनाई गई है। समिति में कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। इसकी अनुमति लिए बगैर स्कूल ट्यूशन फीस अनाप-शनाप नहीं ले सकते। परमार ने कहा कि निजी स्कूल पिछले साल की ट्यूशन फीस मैं 10% की बढ़ोतरी कर सकते हैं। 10% से ज्यादा फीस बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेनी पड़ेगी। अगर अनुमति नहीं ली गई है और ज्यादा फीस ली जा रही है तो शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री की केवल ट्यूशन फीस लेने वाली बात भी दोहराई। परमार ने बैतूल में वैक्सीन के कम डोज मिलने के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का काम पूरे देश में चल रहा है। मध्य प्रदेश में जितने डोज आते हैं, उस हिसाब से जिलों में भेजे जाते हैं। उन्होंने अन्य जिलों की तुलना में बैतूल को ज्यादा डोज मिलने का दावा भी किया। परमार ने कहा कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे होने के कारण बैतूल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बैतूल में पेट्रोल की कीमत ₹110 प्रति लीटर पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर परमार टाल गए। वे बिना कुछ कहे आगे निकल गए। मंत्री की बैतूल यात्रा के दौरान एक रोचक नजारा देखने को मिला जब परमार जिम में वर्कआउट करते नजर आए। पुलिसकर्मियों के लिए बने जिम के उद्घाटन के दौरान डंबल उठाकर एक्सरसाइज करते हुए उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3B2BSmY
via IFTTT