Top Story

हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाहर लोकायुक्त की कार्रवाई, NRHM के इंजीनियर को तीन लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा

भोपाल एमपी में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की टीम ने के बाहर रिश्वत लेते हुए एनआरएचएम के इंजीनियर () को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से टीम ने 2 लाख रुपये नगद और एक लाख रुपये का चेक का बरामद किया है। यह कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने की है। गिरफ्तार इंजीनियर ने सिवनी जिला अस्पताल में 40 लाख रुपये के मेंटेनेंस बिल को पास करने के एवज में 10 फीसदी राशि रिश्वत में मांगी थी। पीड़ित ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि आरोपी इंजीनियर ने इस चक्कर में एक साल से बिल लटकाकर रखा था। शिकायतकर्ता चंद्रभान विश्वकर्मा ने 15 जुलाई को इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। ठेकेदार चंद्रभान ने बताया था कि सिवनी जिला अस्पताल में एक साल पहले 40 लाख रुपये का मेंटेनेंस कार्य कराया था। इस काम के लिए टेंडर भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हुआ था। इसका बिल भी वहीं से पास होना था। भोपाल में तैनात एक्जिक्यूटिव इंजीनियर ऋषभ जैन रिश्वत के लिए बिल पास नहीं कर रहे थे। वह लगातार इंजीनियर को दौड़ा रहे थे। दौड़ भाग के बाद एनआरएचएम से 35 लाख रुपये का बिल पास हो गया था। पांच लाख रुपये के लिए उसे परेशान किया जा रहा था। इंजीनियर की तरफ से दस फीसदी राशि की मांग कमीशन के रूप में की जा रही थी। एक लाख रुपया ठेकेदार पहले दे चुका था। इंजीनियर तीन लाख रुपये की मांग और कर रहे थे। इसके बाद ठेकेदार चंद्रभान ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन किया। मामले को सही पाया गया। इसके बाद ठेकेदार के साथ इंजीनियर की डील हुई। इंजीनियर ठेकेदार को आज हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाहर रुपये लेकर बुलाया था। ऋषभ जैन रुपये लेने के लिए स्टेशन पहुंचा था। लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। अब उसकी संपत्ति की जांच भी की जाएगी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3im76gw
via IFTTT