Top Story

UP: 2.6 लाख सैम्पल्स की जांच में 88 नए कोरोना मरीज, 6 जिले कोरोना मुक्त

हेमेन्द्र त्रिपाठी, लखनऊउत्तर प्रदेश में तेजी से घट रही कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते 1 सप्ताह से लगातार 50 से ऊपर बनी हुई है। राज्य सरकार की ओर से रोजाना जारी होने वाले कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव होता हुआ नजर आ रहा है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों में जहां कोरोना के नए मामलों में साधारण सी बढ़ोतरी होने के साथ राज्य के एक्टिव केसों में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई। 2.60 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 88 नए मरीज आए सामने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य के भीतर 260581 लोगों के सैम्पल्स की जांच की गई। जिनमें से 88 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। यही नए मरीजों की संख्या बीते बुधवार को 90 और गुरूवार को 77 में दर्ज की गई थी। इस लिहाज से राज्य के कोरोना मामलों में एक बार फिर मामूली बढ़ोतरी होने के साथ उतार-चढ़ाव बना हुआ है। 140 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ 1339 तक पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिखाई जा रही सक्रियता के चलते बीते 24 घंटे में 140 संक्रमित मरीजों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद राज्य में कोरोना से एक्टिव केस का ग्राफ 1339 तक पहुंच गया है। गुरुवार को जारी हुए ग्राफ में एक्टिव केस की संख्या 1399 दर्ज की गई थी। यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट बीते कई दिनों से 98.6 प्रतिशत पर बना हुआ है। 6 जिले हुए कोरोना मुक्त, 38 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 'शून्य' यूपी में शुक्रवार को अलीगढ़, कासगंज, श्रावस्ती, हाथरस और महोबा के बाद अब ललितपुर भी कोरोना से मुक्त हो गया है। यानि कि यूपी के कुल 6 जिले पूरी तरह संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में राज्य के 38 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज की संख्या नहीं दर्ज की गई। इसके साथ ही 36 जिलों में 10 से कम होकर सिंगल डिजिट में नए संक्रमितों के मामले पाए गए हैं।


from https://ift.tt/2U9Ongg https://ift.tt/2EvLuLS