Top Story

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम से बीजेपी के वरिष्ठ नेता को पुलिस ने धक्के मारकर निकाला, कांग्रेस ने कहा- टिकाऊओ का सम्मान हो

इंदौर बीजेपी के पूर्व मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता गोविंद मालू () के साथ इंदौर में पुलिस ने गलत व्यवहार किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर में कार्यक्रम स्थल का है। गोविंद मालू को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने से रोका जा रहा है। उन्हें पुलिस धकिया कर बाहर निकाल रही है। इसे लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया अंतिम दिन जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर आए थे। इसी यात्रा में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता गोविंद मालू भी पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम में जाने से रोक दिया। साथ ही उनके साथ बदसलूकी करते हुए भी नजर आ रहे हैं। गोविंद मालू को पुलिस वहां से धकिया कर बाहर निकाल रही है। हालांकि इस व्यवहार पर गोविंद मालू की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस ने कसा तंज वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मालू के साथ इस व्यवहार को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक दलबदलू नेता की जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के कर्मठ, निष्ठावान नेता गोविंद मालू के साथ बीजेपी की सरकार में पुलिस का यह व्यवहार बेहद निंदनीय है। दोषियों पर कार्रवाई हो, टिकाऊओ का सम्मान हो। इस घटना पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आशीर्वाद यात्रा के दौरान इंदौर में रोड शो किया था। इस दौरान खूब भीड़ उमड़ी थी। सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के कई कद्दावर नेता मौजूद रहे हैं। उनकी यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को देवास से शुरू हुई थी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3k7biS5
via IFTTT