Top Story

Indore Case : इंदौर में हिंदूवादी संगठनों का बड़ा प्रदर्शन, डीआईजी को सौंपा ज्ञापन, ड्रोन से निगरानी

इंदौर चूड़ी बेचने वाले तस्लीम की पिटाई के बाद इंदौर (Indore Case Latest Update) का सियासी पारा गरम है। पुलिस ने छेड़छाड़ की शिकायत के बाद पीड़ित तस्लीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, हिंदूवादी संगठनों (Hindu organizations Demand) का आरोप है कि इंदौर में लगातार हिंदू विरोधी घटनाए घट रही हैं। इसके लिए हजारों की संख्या में हिंदू संगठन लोग डीआईजी ऑफिस के पास जमा हो गए हैं। हिंदू संगठन के लोगों ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठन के प्रदर्शन को लेकर इंदौर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सख्त तैयारी की है। साथ ही कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। दरअल, इंदौर में रविवार को चूड़ी बेच रहे तस्लीम की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। पिटाई के बाद एक समुदाय के लोगों ने सेंट्रल कोतवाली थाने का घेराव किया था। इसके बाद लोग सरकार से पिटाई करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि थाना घेराव में एसडीपीआई और पीएफआई का हाथ था। कुछ लोग शहर में सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। चूड़ी बेचने वाले पर एफआईआर दर्ज वहीं, देर रात चूड़ी बेचने वाले तस्लीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। तस्लीम के खिलाफ छह साल की बच्ची ने एफआईआर दर्ज कराई है। उसके परिजनों ने कहा है कि चूड़ी पहनाने के दौरान आरोपी तस्लीम ने उसे गलत तरीके से छुआ है। साथ ही गलत बातें की हैं। पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही जांच के बाद तस्लीम की गिरफ्तारी भी होगी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3B1F7KA
via IFTTT