Top Story

Indore News: सयाजी होटल में घुसे आतंकी, विस्फोट कर लोगों को कब्जे में लिया, फिर एनएसजी कमांडोज से हुई भिड़ंत! जानिए आगे क्या हुआ

इंदौर इंदौर के विजय नगर स्थित सयाजी होटल में शनिवार को अचानक 'आतंकवादी' घुस गए। इस सूचना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से सूचना के बाद एनएसजी कमांडो को बुलाया गया। आधुनिक हथियारों से लैस एनएसजी कमांडो ने होटल की सातवीं मंजिल पर फंसे यात्री को सकुशल बचाकर आतंकवादियों को अपने कब्जे में कर लिया। इससे पहले अंदर घुसे आतंकियों ने होटल को अपने कब्जे में लिया और दो धमाके किए। धमाकों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। होटल में रुके सभी लोग बाहर की ओर भागे। इसके थोड़ी देर बाद NSG कमांडो ने पूरा मोर्चा संभाला और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आतंकियों को अपने कब्जे में ले लिया। इससे पहले कि आप घबराएं, हम आपको बता दें कि यह असली आतंकी हमला नहीं था। यह दरअसल इंदौर में 40 से अधिक एनएसजी कमांडो की मॉक ड्रिल का हिस्सा था जिसे शनिवार को अंजाम दिया गया। एनएसजी के कमांडो शहर के अलग-अलग इलाकों में इस ड्रिल को अंजाम दे रहे हैं। जैसे ही धमाकों की आवाज हुई, एनएसजी कमांडो सचेत हो गए और उन्होंने सबसे पहले सयाजी होटल को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद कमांडो की एक टुकड़ी छत पर पहुंची जहां से उन्होंने जिस कमरे में आतंकी होने की सूचना थी उसे ट्रेस किया। उसके बाद कमांडो ने अपना मूवमेंट शुरू किया। दो दिन पहले एनएसजी कमांडो का एक दल इंदौर पहुंचा था जो शहर के अलग-अलग स्थानों पर इस तरह की मॉक ड्रिल को अंजाम दे रहा है। अधिकारियों और कमांडो ने इंदौर में कुछ प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों सहित होटल का निरीक्षण किया। यहां होने वाली संवेदनशील घटनाओं को लेकर जानकारी भी ली।इन कमांडो ने आईआईटी, आईआईएम और विजयनगर क्षेत्र के कुछ प्रमुख होटलों को इसके लिए चयनित किया है। एनएसजी का दल अपनी रूटीन एक्सरसाइज के चलते यहां आया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3D44GN9
via IFTTT