MP News: कटनी में तीन दिन के अंदर दो नवजातों की चोरी से सनसनी, एक ही महिला से बरामद हुए दोनों बच्चे
कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी में महज तीन दिनों के भीतर दो नवजात शिशुओं की चोरी () का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो दिन पहले बाकल से एक नवजात चोरी हो गया था और सोमवार की दोपहर कटनी जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड से एक नवजात बच्चा चोरी () होने से हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल से बच्चा चोरी होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही आरोपी महिला () को पकड़ लिया और उसके पास से दोनों बच्चे बरामद किए। कटनी पुलिस एक बच्चे की तलाश पुलिस कर ही रही थी कि जिला अस्पताल से दूसरा बच्चा चोरी होने की खबर से उसके होश फाख्ता हो गए। जिला हॉस्पिटल से बच्चा चोरी होने की खबर से पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही नाकेबंदी कर कर दी। पुलिस की सक्रियता से चंद घंटे में आरोपी महिला को तलाश कर हिरासत में लिया गया। गनीमत रही कि पुलिस की तत्परता से नवजात सकुशल मिल गया। बच्चा चोर आरोपी महिला से एक और नवजात बरामद किया गया है जो तीन दिन पहले बाकल से चोरी किया गया था। पुलिस ने दोनों नवजात बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि भट्टा मोहल्ला की रहने वाली गोमती बाई को 21 अगस्त की सुबह 10 बजे प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था। उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। सोमवार की दोपहर बाद प्रसूता वार्ड में भर्ती गोमती बाई के बगल वाले बेड पर एक महिला आकर बैठी हुई थी। उस महिला के पास पहले से एक नवजात शिशु था। गोमती और उसका बच्चा बेड पर सो रहे थे और उसकी भाभी बाहर गई हुई थी। इसी दौरान आरोपी महिला ने मौका पाकर गोमती बाई के बच्चे को उठाया और रफूचक्कर हो गई। जिला अस्पताल से बच्चा चोरी होने की खबर से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर जिला हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर नाकेबंदी की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस की सक्रियता से पच्चीस किलोमीटर दूर ग्राम तेवरी में बस से जा रही गोद मे दो बच्चे लिए एक महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में महिला ने दोनों नवजात बच्चों को चोरी करना कबूल किया। इसमें एक बच्चा गोमती बाई का था और दूसरा तीन दिन पहले बाकल से चोरी किया गया था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर नवजात शिशुओं को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस महिला से पूछताछ में जुट गई है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3mwjr5o
via IFTTT