'प्रधानमंत्री ने हमारी बात ध्यान से सुनी', जातीय जनगणना पर PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले नीतीश

नई दिल्ली जातीय जनगणना की मांग को लेकर बिहार में सत्ता संभाल रही जेडीयू समेत 10 पार्टियों के नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। साउथ ब्लॉक में मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि हमने जातीय जनगणना पर अपनी बात प्रधानमंत्री के सामने रखी है। उन्होंने हमारी बात पूरे तौर पर ध्यान से सुनी है। हमें उम्मीद है कि इस पर विचार करेंगे। जातीय आधारित जनगणना पर सभी पार्टियों का एकमत है। नीतीश ने बताया क्यों लिया पीएम मोदी से मुलाकात का फैसलानीतीश कुमार ने कहा कि हमने पीएम मोदी को बताया कि कैसे बिहार विधानसभा में जातीय जनगणना पर 2019 और 2020 में पास हुआ। अभी सरकार के एक मंत्री ने बयान दे दिया था कि जातीय आधारित जनगणना नहीं हो पाएगी। उसी को लेकर लोगों के मन में बेचैनी शुरू हो गई थी यह बात हमने पीएम के सामने रखी। बिहार में नेता विरोधी दल के नेता भी साथ में रहे। उन्होंने ही पीएम से मिलने की सलाह दी थी। नीतीश बोले- पीएम मोदी ने किसी बात पर कोई निर्णय या मना नहीं किया हैबिहार के सीएम ने आगे कहा कि आज सभी लोगों ने अपनी बात पीएम के सामने रखी। पीएम मोदी ने ध्यान से सभी नेताओं की बात सुनी। सभी दलों के नेताओं ने जाति आधारित जनगणना के पक्ष में अपनी अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने अभी केवल हमारी बात सुनी है। उन्होंने किसी बात पर कोई निर्णय या मना नहीं किया है। सीएम ने कहा कि हमने बैकवर्ड, ओबीसी, ईबीसी सभी बातों पर बात की है। हमने कहा कि इनकी जनगणना हो जाएगी तो हम समाज के हर तबके के लोगों के विकास के लिए काम कर सकेंगे। पीएम से मुलाकात के बाद क्या बोले तेजस्वीतेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रहित में कोई काम अगर है तो बिहार की 10 राजनीतिक पार्टियां एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि जब जानवरों की गिनती होती है, पेड़-पौधों की गिनती होती है तो जातीय जनगणना भी होनी चाहिए। जब आपके पास साइंटफिक आंकड़ा नहीं है तो आप योजनाएं कैसे बना सकते हैं। इन नेताओं ने पीएम मोदी से की मुलाकातपीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा कैबिनेट मंत्री जनक राम प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी की बिहार इकाई का प्रतिनिधित्व किया। आरजेडी के तेजस्वी यादव, विजय चौधरी (जदयू), जीतन राम मांझी (हम), मुकेश साहनी (वीआईपी), अजीत शर्मा (कांग्रेस), अख्तरुल इमाम (एआईएमआईएम), महबूब अल (सीपीआई-एमएल), सूर्यकांत पासवान और अजय कुमार भी प्रधानमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे।
from https://ift.tt/3j8TK95 https://ift.tt/2EvLuLS