Top Story

शिवपुरी में सत्संग सुनने आए 200 लोगों को उफनते नाले ने घेरा, रस्सी से हुआ रेस्क्यू, मंजर देख हिल जाएंगे


शिवपुरी 
एमपी के शिवपुरी (Shivpuri People Rescue News) जिले स्थित सिरसौद में सत्संग सुनने गए 200 के करीब लोग उफनते नाले में फंस गए। इस दौरान ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर रस्सी की मदद से दूसरी ओर उन्हें पहुंचाया है। इतनी बड़ी संख्या में नाले में फंसे लोगों को बचाने के लिए न तो मौके पर पुलिस थी और न ही कोई गोताखोर था। रेस्क्यू न होने तक लोगों की जान सांसत में अटकी थी। दरअसल, शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के टोंक गांव के नजदीक शिव मंदिर के पास स्थित नाला था, जो तेज बारिश के बाद उफान पर आ गया। ग्रामीण सत्संग सुनने के लिए सुबह जब नाला पार कर गए तब नाले में पानी नहीं था, लेकिन अचानक हुई तेज बारिश के बाद सैंकड़ों लोग नाले के उस पार फंस गए। काफी इंतजार के बाद भी जब नाले का उफान कम नहीं हुआ तो सैकड़ों ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाला पार करते नजर आए। सिरसौद गांव के ग्रामीणों के अनुसार हल्की बारिश से भी नाले में उफान आ जाता है। लोगों के जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है, इसलिए लोग मौत की परवाह किए बिना नाले को पार करते हैं। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि नाले पर चार-पांच फीट तक पानी होने के बाद भी बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं जान जोखिम में डाल रहे थे। थोड़ी सी लापरवाही से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती थीं। गौरतलब है कि एमपी के चंबल इलाके में हाल के दिनों में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही शिवपुरी जिले में ही हुई है। हजारों परिवार बाढ़ की वजह से तबाह हो गए थे। जिले में कई नाले ऐसे हैं, जहां बारिश के बाद उफान आ जाता है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3BJFiup
via IFTTT