Azadi Amrit Mahotsav Indore: छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण, बेहतर स्वास्थ्य के बारे में दी जानकारी

Azadi Amrit Mahotsav Indore: छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण, बेहतर स्वास्थ्य के बारे में दी जानकारी
इंदौरAzadi Amrit Mahotsav Indore। शुक्रवार को शासकीय महिला पालिटेक्निक कालेज इंदौर में आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर शासकीय आष्टांग आयुर्वेद कालेज द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
गौरतलब है कि आयुर्वेद कालेज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् विभिन्न् शैक्षणिक संस्थान जैसे आंगनवाड़ी, स्कूलों, कालेजों में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें पोषण और बेहतर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार को महिला पालिटेक्निक कालेज में हुए आयोजन में स्वस्थ दिनचर्या एवं पोषण युक्त आहार के महत्व पर शासकीय आष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय इंदौर के डा. शिरीष श्रीवास्तव ने व्याख्यान दिया एवं छात्राओं व शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य पुनीत उप्पल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डा. कविता नागर उपस्थिति थी।
आष्टांग आयुर्वेद कालेज द्वारा आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए आयुर्वेद दवा सुपुष्टि चूर्ण, क्षीरबला तेल, अश्वगंधा चूर्ण वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा जागरुकता के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों व रहवासी इलाकों में पर्चे भी बांटे जा रहे हैं। स्कूलों में आष्टांग आयुर्वेद कालेज के योग विशेषज्ञ छात्रों को योग भी सिखाया जा रहा है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/2ZA2CgJ