Bhopal Education News: प्रमुख सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, कहीं अभिभावक-शिक्षक मीटिंग से शिक्षक ही नदारद, कहीं हिंदी भी गलत लिखी मिली

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के लगभग एक लाख सरकारी स्कूलों में बुधवार से अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन शुरू किया गया है। पहले दिन स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के अभिभावकों से चर्चा की और उन्हें बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
वहीं, सरकार की योजनाओं तथा प्रयासों के साथ ही वर्तमान शैक्षणिक सत्र की शिक्षण पाठ्य योजना, अकादमिक योजना और उपलब्ध शैक्षिक संसाधनों की जानकारियों से अवगत कराया। सुबह जब प्रमुख सचिव राजधानी के बैरसिया रोड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला नांदिनी एवं शासकीय माध्यमिक शाला सिकंदराबाद पहुंची तो उन्हें शाला नांदिनी के शिक्षक कमल कुमार राठौर अनुपस्थित मिले।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/39aThgJ