Bhopal Forest News: शाम छह बजे के बाद बाघ भ्रमण क्षेत्र वाले रास्ते से गुजरते मिले तो होगी कार्रवाई

शाम छह बजे के बाद बाघ भ्रमण क्षेत्र वाले रास्ते से गुजरते मिले तो होगी कार्रवाई
Bhopal Forest News: यदि आप शाम छह बजे के बाद भोपाल से सटे केरवा, कलियासोत, मेंडोरा, बैरागढ़ चीचली, समरधा के इलाकों में वाहन से सैर-सपाटा करने निकलते हैं, तो आपको कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। ये सभी क्षेत्र बाघ भ्रमण से जुड़े हैं। इसे देखते हुए वन विभाग ने फिर एक बार चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में बिल्कुल भी प्रवेश न करें, ऐसा करने पर वन्यप्राणियों को नुकसान पहुंच सकता है। पहले से बाघ भ्रमण इलाकों में रात के समय प्रवेश बंद है। तब भी कई लोग रात में ही आना-जाना करते हैं।दरअसल, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 13 शटर गेट से जागरण लेकसिटी की तरफ जाने वाले मार्ग पर अज्ञात वाहन चालक ने सड़क पार कर रहे लकड़बग्घे के दो शावकों को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद वन विभाग की तरफ से एक बार फिर नए सिरे से चेतावनी जारी की गई है। जगह-जगह नोटिस लगा दिए गए हैं।
जुर्माना लगेगा, वाहन जब्त भी हो सकता है
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। वाहन भी जब्त किए जा सकते हैं। डीएफओ आलोक पाठक ने कहा कि बाघ समेत सभी वन्यप्राणियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। आम नागरिकों से आग्रह है कि वे शाम घिरने के बाद बाघ भ्रमण वाले इलाकों से होकर बिल्कुल न गुजरें। दूसरे मार्गों का उपयोग करें। इसमें वन्यप्राणियों को व्यवधान नहीं पहुंचेगा। डीएफओ ने कहा कि वे क्षेत्र में जन-जागरूकता भी बढ़ाएंगे।
बाघ मित्रों की ली जाएगी मदद
भोपाल से सटे जंगल व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर बाघ मित्र का दर्जा दिया है। इन बाघ मित्रों से वन विभाग समय-समय पर बाघों की सुरक्षा को लेकर मदद लेता आया है। अब रात्रिकालीन गश्त और वाहनों का प्रवेश न हो, इस काम में भी बाघ मित्रों की मदद ली जाएगी। वन विभाग इसके लिए बाघ मित्रों से संपर्क कर रहा है।
https://ift.tt/3khM8BK