Bigg Boss 15: 'तारक मेहता' की सोनू बनेंगी सलमान खान के शो का हिस्सा? मेकर्स ने रोनित रॉय को किया अप्रोच!
निधि भानुशाली-रोनित रॉय को मेकर्स ने किया अप्रोच
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निधि बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी की नहीं, इस बारें में कुछ कह पाना मुश्किल हैं। निधि भानुशाली के शो में आने को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन अभी तक नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो निधि भानुशाली के अलावा टीवी के फेम एक्टर रोनित रॉय को भी मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि इस बारें में भी रोनित की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।ने की आत्महत्या की कोशिश,
शो में इन सितारों के नामों की चर्चाएं
चल रही अटकलों की माने तो करण कुंद्रा ,रीम शेख, अर्जुन बिजलानी ,रिया चक्रवर्ती, सान्या ईरानी, माहिका शर्मा, मानव गोहली, टीना दत्ता, बरखा दत्त भी शो में शिरकत कर सकती हैं। हालांकि शो में कौन होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इन सितारों के नाम सामने आने से फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर इन सितारों को लेकर अलग-अलग बातें कही जा रही हैं।
बिग बॉस 15 से संबंधित ताजा अपडेट
बिग बॉस 15 शो का प्रीमियर टीवी पर 3 अक्टूबर को रात 9 बजे होगा। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो सोमवार से शुक्रवार तक रात 10:30 बजे प्रसारित होगा और वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा। सलमान ने प्रोमो में हिंट दिया है कि 'बिग बॉस 15' की शुरुआत जंगल से हो सकती है। ऐसी चर्चा है कि शो में प्रतिभागियों को कम-से-कम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। शो में एक्ट्रेस रेखा का भी अहम रोल होगा।
via IFTTT