Top Story

'दादागिरी करने वालों को ठीक कर दिया जाएगा', जीतू पटवारी ने सीएम से पूछा, इन बयानों से अपराध कम हुए?

भोपाल टीकमगढ़ में चुनावी सभा के दौरान सीएम जमकर बरसे थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस आती है तो गुंडे बदमाश और भ्रष्टाचारी बढ़ जाते हैं, मैं डंडा लेकर इन लोगों को ठीक कर दूंगा। इस बयान पर पूर्व मंत्री ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सीएम अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं। पटवारी ने कहा कि प्रिय शिवराज सिंह लगता है, दिमाग के एक हिस्से का साथ/संतुलन जगह छोड़ चुका है। जीतू पटवारी ने पूछा है कि माफियाओं को जमीन में गाड़ने के बयान से लेकर आज तक, आपके 'सुशासन' में अपराध के आंकड़े कितने हैं?

 उन्होंने कहा कि "झूठे बयान बंद करें, आंकड़ों की पड़ताल करें। सच को स्वीकार करें, फिर आगे की बात करें। पूर्व मंत्री ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार जनता को भ्रमित कर रहे हैं। पटवारी ने अशोक गहलोत का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान ने तथ्य के साथ, अपना तर्क रखा। राजस्थान ने स्पष्ट किया है कि पेट्रोल पर ₹31 टैक्स केंद्र सरकार ले रही है। इसी तरह शिवराज सिंह चौहान भी बताएं कि आपके नेतृत्व में, मेरे मध्यप्रदेश में केंद्र की लूट का क्या हिसाब है?

उन्होंने कहा कि केंद्र/राज्य में डकैती का "डबल-इंजन" कब तक जनता की जेब काटेगा? बीजेपी के "आर्थिक अत्याचार" से मप्र को कब निजात मिलेगी?

  आदिवासियों पर नहीं थमा है अत्याचार 

शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचार को खत्म करेंगे। पटवारी ने कहा कि अनुसूचित जनजाति यानी आदिवासियों पर अत्याचार में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में एमपी देश में नंबर एक बन गया है। आप तो ऐसे बोल रहे हैं, जैसे मप्र में आदिवासी उत्पीड़न को लेकर कुछ जानते ही नहीं हैं। आप बार-बार झूठे दावे कर, बेकसूर जनता से तालियां बजवाते रहें, लेकिन आदिवासियों पर अत्याचार की सच्चाई एनसीआरबी के आंकड़ों से भी जाहिर हो चुकी है। 

जीतू पटवारी ने कहा की शिवराज सिंह चौहान अपनी कुर्सी जाने के डर से पूरी तरह असंतुलित हो गए हैं और आए दिन उटपटांग बयान दे रहे हैं। वह हर हफ्ते दिल्ली जाकर हफ्ते-हफ्ते भर के लिए अपनी कुर्सी का रिचार्ज करा रहे हैं। इस रिचार्ज के लिए एमपी की जनता की गाढ़ी कमाई से पैदा हुए धन को हफ्ते के तौर पर दिल्ली में बैठे आकाओं को सौंपने जाते हैं। एमपी की जनता आने वाले उपचुनाव में बीजेपी को 4-0 से हराकर शिवराज सिंह चौहान की तबीयत हरी कर देगी।


 Navbharat Times https://ift.tt/3m4guHu
via IFTTT