Top Story

जमीन-मकान के पट्टे मिलेंगे... ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो में आने के लिए पूर्व विधायक ने दिया प्रलोभन

ग्वालियर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Road Show) ने बुधवार को शक्ति प्रदर्शन किया है। सिंधिया के रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल होने आए थे। अब रोड शो में आए कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि हमें मकान दिलाने के नाम पर प्रलोभन देकर लाया गया था। इन लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल पर आरोप लगाया है। रोड शो में आए लोगों ने पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल पर आरोप लगाया है।

 सैंकड़ों गरीब महिलाओं को पट्टा दिलाने का झांसा देकर रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए ले आए। दरअसल, जिले के ग्राम डोंगरपुर में दो वर्ष पहले सरकारी भूमि पर निवास करने वाले लगभग छह सौ परिवारों को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के लिए पट्टे देने का आश्वासन दिया था। अब वही आश्वासन देकर मुन्नालाल गोयल ने बेघर परिवारों की महिलाओं को रैली में आने के लिए तैयार कर लिया। महिलाओं की मानें तो सुबह 11 बजे से लेकर शाम सात बजे तक उन्हें पानी तक नहीं पूछा गया।

 भूखी प्यासी महिलाएं सिंधिया से अपने पट्टा मिलने का इंतजार करती रहीं, लेकिन पट्टा न मिलना था और न ही मिला। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना रोड शो छोड़कर अपने देवकर गोरखी मंदिर पूजा करने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान महिलाएं परेशान होती रहीं। वहीं, कुछ लोग पट्टा के इंतजार करते रहे हैं। महिलाओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल हमें यह कह कर लाए थे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज आ रहे हैं और वह पट्टे बाटेंगे।

 लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ सिंधिया का रोड शो निकल गया और हमसे सिंधिया जी की कोई बात नहीं हुई। महिलाओं ने कहा कि मुन्नालाल गोयल ने हमसे झूठ बोला है और हमारा मजाक उड़ाया है। हम लोग पूरे दिन भूखे प्यासे बसों में बैठे रहे अपने परिवार को भी भूखा छोड़कर आए थे।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hYtUDG
via IFTTT