Top Story

वीडियो कलेक्टर को जाकर दे दो, भिंड से भोपाल तक रिश्वत खिलाकर आया हूं... तुम्हारा आधार कार्ड नहीं बनेगा

भिंड सोशल मीडिया (Bhind Video Goes Viral) पर भिंड जिले से एक आधार कार्ड केंद्र संचालक का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में वह आधार कार्ड बनाने के लिए दो सौ रुपये की मांग कर रहा है। आधार बनवाने गए शख्स ने दो सौ रुपये देने से इनकार कर दिया तो उसने बनाने से मना कर दिया। इस दौरान युवक वीडियो बनाने लगा। आधार कार्ड संचालक ने कहा कि इससे कुछ नहीं होगा, जाकर तुम वीडियो कलेक्टर को दे दो। मैं भिंड से लेकर भोपाल तक में बैठे लोगों को घूस खिलाता हूं। दरअसल, इस आधार केंद्र पर नाम संशोधन के बदले ₹200 की वसूली की जा रही है, जबकि शासन के अनुसार संशोधन की फीस ₹50 तय है। जब एक व्यक्ति ने इस बात का विरोध किया तो आधार केंद्र पर मौजूद शख्स ने जमकर अभद्रता की। उसने साफ तौर पर कहा कि ₹6,00,000 में टेंडर लेकर आए हैं। भिंड से लेकर भोपाल तक में रिश्वत देनी पड़ती है। कलेक्टर हमारा कुछ नहीं कर लेंगे। कलेक्टर हमें तनखा नहीं देते हैं। पूरा मामला गुरुवार का है। गुरुवार को चासड निवासी किशन सिंह अपने 12 साल के बेटे के आधार कार्ड में नाम का संशोधन करवाने के लिए भिंड किले पर स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में संचालित आधार केंद्र पर गए थे। यहां पर किशन सिंह ने आधार संशोधन के लिए दिया तो आधार केंद्र पर मौजूद शख्स ने ₹200 की मांग की। किशन सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से सिर्फ ₹50 की फीस तय है। इस पर युवक आग बबूला हो गया और उसने किशन सिंह को जमकर खरी-खोटी सुना दी। किशन सिंह ने जब मोबाइल में उसकी अभद्रता को रेकॉर्ड किया तो युवक ने कहा ₹600000 में इसका टेंडर लेकर आए हैं। भिंड से लेकर भोपाल तक सब को रिश्वत देते हैं, कलेक्टर हमारा कुछ नहीं बिगाड़ लेगा। कलेक्टर हमें तनखा नहीं देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन खास बात यह है कि अभी तक इस आधार केंद्र पर कोई भी कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से नहीं की गई है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3taWhCS
via IFTTT