Top Story

संदिग्ध आतंकवादी के रिश्तेदार ने यूपी में किया सरेंडर, गिरफ्तारी करने दिल्ली पुलिस की टीम लखनऊ रवाना

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस ने बीते 14 सितंबर को 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से ISI से ट्रेनिंग ले चुके एक आतंकवादी के रिश्तेदार ने शनिवार को इलाहाबाद में एक पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार रात इलाहाबाद के करेली थाने में आत्मसमर्पण करने वाले कथित आतंकवादी के चाचा हुमैद-उर-रहमान को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक टीम को लखनऊ भेजा गया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा, 'हुमैद-उर-रहमान ने शुक्रवार रात करेली पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। स्पेशल सेल की एक टीम को ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ भेजा गया है।' गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से प्रशिक्षित दो आतंकियों सहित कुल छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि आतंकवादी गणेश चतुर्थी, नवरात्र त्योहारों को दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कई जगहों पर बम विस्फोट करने की कथित साजिश रच रहे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान जान मोहम्मद शेख (47) उर्फ ‘समीर’, ओसामा (22), मूलचंद (47), जीशान कमर (28), मोहम्मद अबु बकर (23) और मोहम्मद आमिर जावेद (31) के तौर पर हुई है, जिन्हें दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। पाक में प्रशिक्षित दो आतंकवादियों- ओसामा और कमर- ने यह खुलासा किया था कि रहमान (48) ने उनके जाने और आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा बनने के लिये उन्हें उकसाया था। इसके बाद रहमान के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने कहा था कि गिरफ्तार किए गए लोगों में ओसामा और कमर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के निर्देश पर काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक उन्हें दिल्ली और उत्तर प्रदेश में विभिन्न उपयुक्त ठिकानों पर आईईडी लगाने के लिये रेकी करने का काम सौंपा गया था।


from https://ift.tt/3hLFl1s https://ift.tt/2EvLuLS