Top Story

सगाई के बाद मंगेतर के साथ युवती ने बनाए शारीरिक संबंध, ज्यादा ब्लीडिंग से गई जान


भोपाल
सगाई के बाद अपने मंगेतर (Fiancé News Update) से मिलने के लिए एक युवती भोपाल पहुंची थी। इस दौरान दोनों ने आपसी सहमति से संबंध बनाए। संबंध बनाने के दौरान युवती को ब्लीडिंग शुरू हो गई। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसे देखकर युवक अपनी मंगेतर को इलाज के लिए अस्पातल ले गया। ज्यादा ब्लीडिंग की वजह से युवती की जान चली गई है। वहीं, मंगेतर की मौत के बाद पुलिस ने युवक को कस्टडी में लिया है। घटना भोपाल के कोलार इलाके की है। युवक यहां एक होटल में काम करता है। उसकी सगाई मंडीदीप में रहने वाली युवती के साथ हुई थी। जल्द ही दोनों की शादी होने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पांच सितंबर को युवती अपने मंगेतर से मिलने के लिए भोपाल पहुंची थी। उसी दिन शाम को दोनों संबंध बनाए थे। संबंध बनाने के दौरान युवती को ब्लीडिंग शुरू हो गई। युवक पहले अपनी मंगेतर को लेकर पास के ही अस्पताल में गया। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। फिर दूसरे अस्पताल में ले जाया गया, वहां भी ब्लीडिंग बंद नहीं हो सकी। इस दौरान युवती की मौत हो गई। वहीं, युवती ने मौत से पहले अपने बारे में बताया है, लेकिन मंगेतर के खिलाफ कुछ भी नहीं कही है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह कोई वारदात है, इसे लेकर पुलिस के पास कोई सबूत नहीं हैं। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत कैसे हुई है। भोपाल पुलिस ने कहा है कि कानूनी राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला बहुत गंभीर है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3BPauIU
via IFTTT