Top Story

'नाकामी छिपाने के लिए रुपाणी ने छोड़ा पद', मोदी का भी नाम लेकर हार्दिक ने कसा तंज

अहमदाबाद गुजरात सीएम विजय रुपाणी ने शनिवार को अचानक इस्‍तीफा देकर सबको चौंका दिया। हालांकि कहा जा रहा है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे इस्तीफा लिया है। दोपहर को राज्‍यपाल से मुलाकात कर रुपाणी ने अपना त्‍यागपत्र सौंपा। इसके बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा की बीजेपी अपनी नाकामी छिपाने के लिए यह सब कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले साल गुजरात में चुनाव होने वाला है। चुनाव में लोगों का सामना करना है इसलिए सीएम बदलकर वह लोगों की नाराजगी कम करने का प्रयास कर रहे हैं। 'लोगों के गुस्से कम करने के लिए सीएम को हटाया' हार्दिक पटेल ने कहा कि सीएम ने गुजरात में कुछ काम नहीं किया। अब एक साल चुनाव के लिए बचे हैं। अगर उन्हें सीएम बदलना था तो पहले बदल देते लेकिन इस समय बदला जब चुनाव के लिए एक साल बचा है। उन्होंने लोगों के गुस्से को कम करने के लिए, उन्हें बरगलाने के लिए सीएम को हटा दिया। '...तो क्या पीएम के पास मुश्किलों में जाएंगे गुजरात के लोग' विधायक हार्दिक पटेल ने कहा कि गुपचुप सरकार और नेताओं को बचाने का काम चल रहा था। सीएम ने कहा कि वह गुजरात का चेहरा नहीं है, पीएम चेहरा है। हार्दिक ने सवाल उठाया कि अगर पीएम राज्य का चेहरा हैं तो क्या यहां की जनता यहां से समस्याएं बताने पीएम के पास जाएगी? 'चुनाव में बनाएंगे बहाना' हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी सीएम को बदलकर बहाना बनाएगी। लोग काम न करने पर सवाल उठाएंगे तो कहेंगे कि सीएम नया है। लेकिन लोग समझदार है। उन्होंने उत्तराखंड में भी यही काम किया। कर्नाटक में भी यही किया और अब गुजरात में चुनाव से पहले सीएम को हटा दिया।


from https://ift.tt/3k1D3N0 https://ift.tt/2EvLuLS