रीवा में क्रूरता की सारी हदें पार, गले में पट्टा डालकर युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

रीवा एमपी के रीवा जिले में युवक के साथ बेरहमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हनुमना थाना क्षेत्र स्थित अर्जुनपुर गांव से तालीबानी क्रूरता का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बड़ी ही बेरहमी से पीट रहे हैं। इसके बाद हड़कंप मच गया है। रीवा जिले में एक सप्ताह के अंदर सात से ज्यादा इस तरह के मामले सामने आए हैं। घटना हनुमना थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव की है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक युवक के गले में पट्टा बांध कर कुछ बदमाश किस तरह से उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। करीब 3 तीन मिनट तक डंडे लात और घूंसों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बादमाशों ने युवक की पिटाई तब तक की, जब तक वह लहूलुहान नहीं हो गया। बदमाश युवक की पिटाई के बाद उसे भगा जाने के लिए कह रहे हैं और दोबारा पकड़कर फिर से उसकी पिटाई कर रहे हैं। रूह कपा देने वाली यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है और इस तरह की घटनाओं को देखकर लोग अब जिले कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट का यह वीडियो करीब आठ दिन पुराना है। बलदाऊ यादव निवासी हनुमना अर्जुनपुर के साथ के साथ गांव के ही कुछ युवकों ने मारपीट की है, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले पर एएसपी शिवकुमार वर्मा ने कहा कि बलदाऊ यादव हत्या के प्रयास के मामले में घटना के दो पहले ही जेल से छूट बाहर आया था। उसने किसी लड़की के साथ छेड़खानी की है। इसी को लेकर उसके परिजनों ने पिटाई की है। गौरतलब है कि रीवा जिले की कानून व्यवस्था इन दिनों बेपटरी हो चुकी है। यहां अपराधियो के हौसले बुलंदियों पर है। हत्या चोरी और लूट की वारदातें अब आम हो चुकी हैं। यहां अपराधियो पर पुलिस का किसी तरह से खौफ नहीं रहा है और पुलिस भी हर मारपीट के वायरल वीडियो में जनता से से ही आस लगाए बैठी है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ib4xyL
via IFTTT