Top Story

Chhindwara Gas Leak : छिंदवाड़ा में जमीन से गैस रिसाव, एक की मौत, दो की हालत नाजुक

छिंदवाड़ा एमपी के छिंदवाड़ा () जिले में गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिले के रावनवाड़ा शंकरगढ़ में जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप मच गया है। घटना में एक की मौत हुई है और दो लोगों की हालत नाजुक है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंच गए हैं। दरअसल, बारिश के कारण जमीन के बीच में गैप बना हुआ है। इसी गैप से गैस रिसाव होने लगा। पहले इसमें एक जानवर बेहोश हुआ, जिसे देखने पहुंचा व्यक्ति भी बेहोश होकर वहां गिर गया। बेहोश होकर गिरे शख्स की कुछ ही देर बाद मौद हो गई। बेहोशी की हालत में दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि परासिया और रावनवाड़ा क्षेत्र के आस-पास कोयले की काफी माइंस है, कुछ माइंस बंद हो चुकी हैं। माइंस बंद होने के बाद आस-पास की खाली जमीन पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग मवेशी चराते हैं। ग्राम शंकरगढ़ का रहने वाला व्यक्ति कुछ मवेशी को यहां चरा रहा था। इस दौरान एक बकरा बेहोश हो गया, जिसे देखने के लिए वह पहुंचा तो वह भी बेहोश हो गया। इसके बाद में कुछ लोग और वहां पहुंचे, उनमें से भी दो लोगों की हालत नाजुक है। एक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के दिनों में अक्सर इस तरह की स्थिति निर्मित होती है। इस पूरे मामले से डब्ल्यूसीएल की टीम को अवगत करा दिया गया है। अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। मगर सवाल है कि बारिश के दिनों में जब ऐसी स्थिति बनती है तो इस इलाके में घेराबंदी क्यों नहीं की गई है। समय रहते अधिकारी लोगों को समझा देते तो शायद ये घटना नहीं घटती।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hOhbn4
via IFTTT