Top Story

Corona in Bhopal: ऐसे लोगों की वजह से है तीसरी लहर आने की आशंका, कोरोनाग्रस्‍त होने के बाद भी चेन्नई चला गया युवक



Corona in Bhopal: ऐसे लोगों की वजह से है तीसरी लहर आने की आशंका, कोरोनाग्रस्‍त होने के बाद भी चेन्नई चला गया युवक

Corona in Bhopal: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए जहां कई लोग दिन-रात एक कर रहे हैं। प्रशासन सभी लोगों को समझाइश देने में जुटा है। शारीरिक दूरी रखने और सभी को मास्क लगाने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसके बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो लापरवाह रवैया अख्‍तियार करते हुए खुद की जिंदगी के साथ ही दूसरों की जिंदगी को जो भी जोखिम में डाल रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण भोपाल जिले में हाल ह ही में सामने आया एक मामला है।
यहां करीब 10 दिन पहले एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी।

 उससे लगातार कंट्रोल रूम के डॉक्टरों द्वारा फोन पर संपर्क भी किया जाता रहा। एक दिन जब डॉक्टरों की टीम युवक के घर जाने वाली थी तो बताया गया कि वह चेन्नई चला गया है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने जब और पड़ताल की तो सामने आया कि युवक ने निजी अस्पताल से आरटी-पीसीआर की जांच कराई और उसी दिन नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चेन्नई चला गया। दरअसल, चेन्नई में पहुंचने पर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होती है, इसलिए युवक ने निजी अस्पताल से जांच कराई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट इतना जल्दी निगेटिव नहीं हो सकती। युवक यह भी बताने को तैयार नहीं है कि वह ट्रेन के जरिए चेन्‍नई गया या हवाई जहाज से।

लोगों द्वारा लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है। भोपाल में ऐसे कई मामले आ चुके हैं, जब लोगों ने सैंपल लेने का विरोध किया है। तीन युवकों को तो इसी महीने की शुरुआत में टीटी नगर थाने में इसलिए बंद कराना पड़ा था कि उन्होंने सैंपल देने से मना कर दिया था। इसी तरह से भोपाल रेलवे स्टेशन पर भी हर दिन 8 से 10 लोग इसलिए विवाद करते हैं कि उन्हें जांच नहीं करानी है।



from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3EC3KQF