Court News Indore: तत्कालीन आबकारी उपायुक्त जामोद के मामले में सुनवाई आज

Court News Indore: तत्कालीन आबकारी उपायुक्त जामोद के मामले में सुनवाई आज
इंदौर, Court News Indore। आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे तत्कालीन आबकारी उपायुक्त नवलसिंह जामोद को लेकर शुक्रवार को विशेष न्यायालय में सुनवाई होना है। जामोद बार-बार नोटिस जारी होने के बावजूद उपस्थित नहीं हो रहे हैं। 31 अगस्त को विशेष न्यायालय ने उनका गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था।
लोकायुक्त की टीम ने 17 अक्टूबर 2014 को तत्कालीन आबकारी उपायुक्त नवलसिंह जामोद के निवास और अन्य जगहों पर छापामार कार्रवाई की थी। जांच में जामोद के पास अनुपातहीन संपत्ति मिली थी। जब इसकी गणना की गई तो पता चला कि आय के मुकाबले जामोद के पास करीब 23 प्रतिशत संपत्ति ज्यादा है। लोकायुक्त ने 2014 में कार्रवाई की थी लेकिन अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से यह मामला लंबे समय तक अटका रहा।
मार्च 2021 में अभियोजन स्वीकृति मिली लेकिन तब तक जामोद सेवानिवृत्ति के करीब पहुंच चुके थे। प्रकरण में अगस्त 2021 में विशेष न्यायालय में चालान पेश किया गया लेकिन इसके पहले ही 31 जुलाई 2021 को जामोद सेवानिवृत्त हो चुके थे। जामोद को चालान पेश करते वक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित होना था लेकिन उन्होंने अग्रिम जमानत प्रस्तुत कर दिया। कोर्ट ने इसे निरस्त करते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा था। कोर्ट के आदेश के बावजूद जब वे उपस्थित नहीं हुए तो 31 अगस्त को विशेष न्यायालय ने उनका गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3ADmixR