Top Story

Dengue in Bhopal: सितंबर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 200 के पार, 12 नए मरीज मिले



Dengue in Bhopal: सितंबर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 200 के पार, 12 नए मरीज मिले

Dengue in Bhopal: सितंबर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 200 के पार, 12 नए मरीज मिले

Dengue in Bhopal: राजधानी में डेंगू संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को शहर में डेंगू के 12 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में सितंबर माह में मिले डेंगू मरीजों की संख्या दो के पार हो गई है। सितंबर में अब तक कुल 204 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। वहीं इस सीजन में मिले कुल मरीजों की संख्या 304 है। करीब 15 मरीजों का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

64 घरों में मिला डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्‍छर का लार्वा, 9 हजार 250 रुपये जुर्माना

राजधानी में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी मच्‍छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु घर-घर मच्‍छर के लार्वा की जांच के साथ ही फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जांच के दौरान डेंगू लार्वा की संभावना वाले घरों में पानी के बर्तनों, टायर, गमले आदि को खाली कराकर सावधानी न बरतने वालों के विरुद्ध स्पॉट फाइन की कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को पूजाश्री कॉलोनी अयप्पा मंदिर क्षेत्र, भौरी गांव, सीआरपी बैरागढ़, जशलोक स्कूल के पास के क्षेत्र, पुतलीघर, संजय नगर, शारदा नगर बी ब्लॉक नारियलखेड़ा, निमाड़ गड्डी क्षेत्र, इब्राहिमगंज, हमीदिया रोड, नीलबड़, जाग्रति कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, अर्जुन नगर, अशोका गार्डन, नरेंद्र नगर, साकेत नगर, आस्था विहार फेस 2, अनुपम नगर, नीरजा नगर, पीरिया मोहल्ला 60 क्वाटर्स, कल्पना नगर, निजामुद्दीन कॉलोनी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और कीटनाशक रसायनों का छिड़काव व फागिंग भी कराई। इस दौरान 64 घरों में डेंगू लार्वा पाए जाने पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई करते हुए 9 हजार 250 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3EOVSvu