Indore Crime News: नकली पिस्टल तान कर वीडियो बना रहा था ट्रांसपोर्टर का बेटा, पुलिस ने पकड़ा

Indore Crime News: एक ट्रांसपोर्टर के बेटे को फिल्मी अंदाज में रील (वीडियो) बनाना भारी पड़ गया। नकली पिस्टल तान कर वह अभिनेता सलमान खान के डायलोग बोल रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। शूटिंग के लिए साथ आए दोस्त को भी हवालात में जाना पड़ा। दोनों के विरुद्ध पुलिस ने केस बनाया है।
विजय नगर थाना टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक, घटना मंगलवार रात मेघदूत नगर की है। सिपाही राजेश पाल और राजू दवाने को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो युवक पिस्टल लेकर घूम रहे हैं। सिपाही मौके पर पहुंचे तो बाइक सवार आरोपित आफताब पुत्र सलीम खान नकली पिस्टल लिए रील (वीडियो) शूट करवा रहा था। उसका दोस्त समीर पुत्र शहजाद खान निवासी चंदन नगर शूटिंग करने में व्यस्त था।
पुलिसवालों ने दोनों को पकड़ा और थाने में बंद कर दिया। पूछताछ में बताया कि वह फिल्म दबंग के डायलाग याद करके आया था। फेसबुक पर अपलोड करने के लिए अभिनेता सलमान खान की तर्ज पर रील शूट करवा रहा था। टीआइ के मुताबिक, आरोपित आफताब के पिता सलीम के ट्राले चलते हैं। आफताब के दोस्तों ने भी रील बनाकर अपलोड की थी। उसने ई-कामर्स वेबसाइट से पिस्टलनुमा लाइटर मंगवाया था।