Indore News: 2500 रुपये की किस्त के लिए रिकवरी एजेंट्स ने करोड़पति बिजनेसमैन के बच्चों को किया किडनैप

इंदौर मध्य प्रदेश के इंदौर में 2500 रुपए की किस्त के लिए रिकवरी एजेंट्स ने 12वीं के दो छात्रों को किडनैप कर लिया। तीन रिकवरी एजेंट्स ने चंदन नगर इलाके से जब किडनैप किया, तब वे एक दुकान में नाश्ता कर रहे थे। रिकवरी एजेंट के लिए फाइनेंस कंपनी में नौकरी का पहला दिन था। तीनों मिलकर दोनों छात्रों को गाड़ी सहित अपने साथ ले जा रहे थे, लेकिन दोनों छात्र चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकले। ताज्जुब यह कि जिस एक्टिवा को रिकवरी एजेंट्स अपने साथ ले जा रहे थे, उस पर फाइनेंस कंपनी का कोई बकाया ही नहीं था। एक्टिवा मालिक ने उसे एक बैंक से फाइनेंस करवाया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक्टिवा मालिक का भांजा निखिल सोनी अपने दो दोस्तों राम ठाकुर और अजान खान के साथ पोहा खाने चंदन नगर गया था। तीनों अपने घर लौट रहे थे जब दो गाड़ियों से तीनों आरोपी वहां पहुंचे। उन्होंने तीनों को जबरन गाड़ी पर बिठाया और अपने साथ ले जाने लगे। राम ठाकुर वहां से भागने में सफल हो गया लेकिन निखिल और अजान खान को आरोपी अपने साथ ले गए। रास्ते में स्पीड ब्रेकर पर उनकी गाड़ी की स्पीड कम होते ही दोनों कूद कर भाग गए। निखिल और अजान शहर के करोड़पति प्रॉपर्टी डीलर और प्लाईवुड व्यापारी के पुत्र हैं। दोनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रोहित गौहर, सिद्धार्थ सिसोदिया और मोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। चंदन नगर थाने के टीआई योगेश तोमर ने बताया कि आरोपियों ने एक्टिवा की गलत पहचान के चलते छात्रों को पकड़ा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3E6kcsd
via IFTTT