Top Story

Indore News: पुलिया से टकराकर पलटी और उसके अंदर जा घुसी कार, तीन लोगों की ऑन द स्पॉट मौत

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार रात एक भीषण दुर्घटना () में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य घायल भी हो गए। सभी मृतक इंदौर में एक ढाबे में काम करते थे। वे रात को बड़गोंदा जा रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई। हादसा इंदौर जिले के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में हुआ जब तेज रफ्तार कार () अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई। 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया।

 ये सभी लोग बालाजी ढाबे पर काम करने वाले थे और रात को मैनेजर के साथ स्विफ्ट कार से बड़गोंदा जा रहे थे। रास्ते मे भेरूबाबा मंदिर के पास इनकी कार पुलिया से टकराकर पलट गई और पुलिया के अंदर जा गिरी। घटना की जानकारी लगते ही बड़गोंदा पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। घायलों को 108 से इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। 

इंदौर में सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाएं चिंता का बड़ा कारण हैं। ओवरस्पीडिंग और रेकलेस ड्राइविंग सड़क दुर्घटना के सबसे बड़े कारणों में से एक है। गुरुवार रात हुई दुर्घटना की भी यही वजह बताई जा रही है। कार की स्पीड ज्यादा थी, इसलिए पुलिया से टकराने के बाद कई फीट दूर पानी में जा गिरी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3m2rMMy
via IFTTT