IPL 2021: इंदौर के वेंकटेश अय्यर के चौके से जीता कोलकाता नाइटराइडर्स

IPL 2021: इंदौर कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत में अहम योगदान इंदौर के वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41 रन, 27 गेंद) का रहा। उनकी बल्लेबाजी की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को नौ विकेट से हराया। वेंकटेश पारी की शुरुआत करने उतरे और विजयी चौका भी उनके ही बल्ले से निकला। शहर के एमवायसीसी क्लब से खेलने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश दायें हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं।
हालांकि उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। करियर की शुरुआत में वे खनूजा क्लब से खेला करते थे। उनकी मां शहर के निजी अस्पताल में हेड नर्स हैं, जबकि पिता एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त हुए हैं। यह आइपीएल में उनका पहला ही मैच था। मैंच के दौरान वेंकटेश ने काइल जेमिसन और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े गेंदबाजों का डटकर सामना किया। इनकी गेंदों पर उन्होंने जमकर शाट भी लगाए।