Top Story

KBC 13: अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ लेने गए जैकी श्रॉफ को जब अभिषेक-श्वेता ने रास्ते में रोका


KBC 13: अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ लेने गए जैकी श्रॉफ को जब अभिषेक-श्वेता ने रास्ते में रोका

केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार एपिसोड में इस बार जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी स्पेशल गेस्ट हैं। इस दौरान सारे ऐक्टर्स ने मिलकर पुराने दिनों को याद किया। जैकी श्रीफ ने बताया कि एक बार वह अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ लेना चाहते थे। वह जैसे ही बिग बी का इंटरव्यू लेने आगे बढ़े, उन्हें रास्ते में ही अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन और अमिताभ बच्चन के स्टाफ ने रोक लिया। चैनल ने इस एपिसोड का मजेदार प्रोमो रिलीज किया है।

उस वक्त छोटे थे अभिषेक- श्वेता

कौन बनेगा 13 के लेटेस्ट एपिसोड में जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर होंगे। दोनों होस्ट अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देंगे, अपनी दोस्ती के बारे में बात करेंगे साथ ही कई और मजेदार किस्से सुनाते दिखेंगे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें जैकी श्रॉफ अमिताभ बच्चन और उनके बच्चों से जुड़ा मजेदार किस्सा बताते दिख रहे हैं। यह उस वक्त की बात है जब अभिषेक और श्वेता छोटे थे। 

from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3kDZIQ6

via IFTTT