Top Story

Samsung Galaxy A सीरीज़ का अगला फोन होगा Samsung Galaxy A33, साल 2022 में होगा लॉन्च!





Samsung Galaxy A33 कंपनी की A सीरीज़ का नया स्मार्टफोन होगा, जिस पर कथित रूप से कंपनी फिलहाल काम कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन अगले साल 2022 में दस्तक दे सकता है। जैसे कि नाम से समझ आ रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए33 स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्ज़न हो सकता है। बता दें, फोन का 4जी वेरिएंट भारत में इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था, जबकि 5जी वेरिएंट ग्लोबली जनवरी में लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि गैलेक्सी ए33 स्मार्टफोन अगले साल जनवरी या फिर मार्च महीने में दस्तक दे सकता है।

GalaxyClub.nl की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन दिनों Samsung Galaxy A33 स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे अगले साल 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसके अलावा गैलेक्सी ए सीरीज़ के इस कथित लेटेस्ट स्मार्टफोन से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जैसे कि नाम से समझ आता है, यह फोन कंपनी के मौजूदा Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्ज़न होगा। यह फोन भारत में 4जी और ग्लोबली 5जी वेरिएंट में दस्तक दे चुका है।

बता दें, Samsung Galaxy A32 5G स्मार्टफोन ग्लोबली इस साल जनवरी महीने में लॉन्च हुआ था, जबकि Samsung Galaxy A32 4G कनेक्टिविटी के साथ मार्च में लॉन्च किया गया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसका अपग्रेड वर्ज़न साल 2022 में या तो जनवरी या फिर मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A32 4G specifications

फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OneUI 3.0 कस्टम स्किन पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच फुल-एचडी+ सुपर ओमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 800 निट्स ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर व Mali-G52 2EEMC2 जीपीयू, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से से लैस है, जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का है, f/2.2 अपर्चर अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.2 लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए आपको 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 73.6 x 158.9 x 8.4mm और वजन 184 ग्राम है।