Top Story

Scindia Thanks Gwalior: होम ग्राउंड पर सपोर्ट से गदगद सिंधिया का लोगों से वादा, आपके भरोसे पर खरा उतरूंगा

ग्वालियर : केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आए अपने रोड शो में लोगों के अपार समर्थन () से गदगद हैं। बुधवार रात रोड शो खत्म होने के ठीक बाद सिंधिया ने ट्वीट कर लोगों का शुक्रिया () अदा किया। साथ ही सिंधिया परिवार का मुखिया होने के नाते उन्होंने वादा किया कि वे लोगों के विश्वास पर हमेशा खरे उतरेंगे। सिंधिया ने अपने ट्वीट () में लिखा - ये मेरा परिवार है। यहां के लोगों से मेरा पीढियों पुराना नाता है। सिंधिया परिवार को जो अविरल स्नेह और विश्वास आपसे मिला है, वही मेरी पूंजी है। सिंधिया बुधवार को दिल्ली से सड़क मार्ग से मुरैना पहुंचे थे। मुरैना में राजघाट चंबल पुल पर उनका स्वागत किया गया। करीब तीन बजे दिन में वे ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर के मीरावली चौराहे पर रथ में सवार होने के बाद उनका रोड शो () शुरू हुआ। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर, भिंड की सांसद संध्या राय, पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। ढोल नगाड़े, बैंड बाजे के साथ सिंधिया का रोड शो जिधर से भी निकला, एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ () उनके साथ चली। रास्ते भर उनके काफिले पर फूलों की बरसात होती रही। जगह-जगह उनकी आरती उतारी गई। कई जगह अतिशबाजी कर उनका स्वागत किया गया। मीरावली तिराहे से बहोड़ापुर तक करीब 100 स्थानों पर लोगों ने उनका स्वागत किया। चंबल क्षेत्र के लोगों से मिले इस अपार जनसमर्थन से सिंधिया बेहद उत्साहित नजर आए। वे रास्ते भर हाथ हिला-हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। रथ के ऊपर से उन्होंने भी लोगों पर पुष्प वर्षा की। उन्हें कहीं तलवार और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया तो कहीं महिलाओं ने उनकी आरती उतारी। रोड शो खत्म होने के ठीक बाद उन्होंने ट्वीट (Jyotiraditya Scindia Tweet News) कर मुरैना और ग्वालियर के लोगों का धन्यवाद (Scindia Thanks Gwalior People) किया। इस क्षेत्र के लोगों के साथ उनके परिवार के पीढ़ियों पुराने रिश्ते को याद करते हुए उन्होंने लोगों को यह आश्वासन दिया कि वे उनके विश्वास को कभी गलत नहीं साबित होने देंगे।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/39wg86u
via IFTTT