The Kapil Sharma Show: मोहम्मद कैफ ने किया खुलासा, बताया कैसे वीरेंद्र सहवाग ने उनके टीम सिलेक्शन पर मारा था ताना

The Kapil Sharma Show: मोहम्मद कैफ ने किया खुलासा, बताया कैसे वीरेंद्र सहवाग ने उनके टीम सिलेक्शन पर मारा था ताना
टीवी का मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ इन दिनों काफी चर्चे में है। इसका कारण है सेट पर अलग-अलग नये मेहमानों का आना और मस्ती-मजाक में अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े दिलचस्प बातों का खुलासा दर्शकों के सामने करना। इस बार अपमकिंग शो में सेट पर खेल जगत से जुड़े दो महशूर चेहरे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) मेहमान बनकर आने वाले हैं। इसका खुलासा शो के प्रोमो से पहले ही हो चुका है। इसी बीच नया प्रोमो शो मेकर्स ने शेयर किया है जो बेहद फनी और काफी इंट्रेस्टिंग हैं। इस प्रोमो में मोहम्मद, वीरेंद्र के उस ताने को किया है, जो उनके टीम में सलेक्शन पर मारा था।
बेबाक अंदाज में दिखे वीरेंद्र-मोहम्मद
जारी हुए इस नये प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सेट पर वीरेंद्र-मोहम्मद बेबाक अंदाज में एक दूसरे की पोल खोलते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में हमें कपिल और वीरेंद्र सहवाग के बीच में बेहद दमदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। यह प्रोमो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर यह प्रोमो वायरल हो चुका है।
मोहम्मद ने बीते दिनों को किया याद
प्रोमो में मोहम्मद कैफ उन दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि जब सभी क्रिकेटर बेंगलुरु के एक कैंप में थे और टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा लिस्ट में मेरा और युवराज सिंह का नाम था लेकिन सहवाग का नाम नहीं था। तब ये सहवाग मुझ पर टॉन्ट कसते हुए और मुझे देखते हुए गाना गा रहे थे- कैसे-कैसों को दिया है, वैसे-वैसों को दिया। कैफ की बात सुनकर सहवाग कहते हैं-मुझको भी तु लिफ्ट करा दे। वीडियो के लास्ट में कपिल, सहवाग और कैफ हंसने लगते हैं।
from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3ENUwkv
via IFTTT