Vaccination Campaign: टीकाकरण महाभियान चार का आगाज सोमवार से, चार लाख को नहीं लगी पहली डोज
जबलपुर: कोरोना महामारी के समूल खात्मे के लिए टीकाकरण महाभियान तीन की सफलता के बाद अब चौथा महाभियान सोमवार से शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत जिले की शत प्रतिशत आबादी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। खासतौर से उन लोगों को जिन्होंने अब तक टीका की पहली खुराक नहीं लगवाई है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शत-प्रतिशत टीकाकरा के लक्ष्य लेकर सोमवार से आयोजित किए जा रहे टीकाकरण महाअभियान के चौथे चरण को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों से सक्रिय सहभागिता निभाने का आग्रह किया है। अभियान में ऐसे सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी जो अभी तक किन्ही कारणों से छूट गए हैं। जिले में ऐसे करीब चार लाख लोग बाकी है जिन्हें पहली डोज नहीं लगी है।
शत प्रतिशत आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य- महाभियान चौथे चरण के तहत जिले की सौ फीसदी पात्र आबादी को पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी नागरिकों को यह संकल्प लेना होगा कि जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति पहले डोज से वंचित न रहे। हम जिले को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य में कामयाब हो सकें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों तथा समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से भी इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का अनुरोध किया है।