Weather Indore News:सितंबर के अंत तक इंदौर में औसत बारिश तक पहुंचने की उम्मीद
Weather Indore News:रविवार को शहर के कुछ एक इलाकों में हुई हल्की बूंदाबांदी।इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Weather Indore News। इंदौर शहर के अलग-अलग हिस्सों में इस वर्ष बारिश का वितरण असमान है। मौसम विभाग के एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर इस मानसून सीजन में अब तक 736.9 मिमी बारिश हुई है। ऐसे में शहर में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा होने के लिए 213 मिमी से ज्यादा बारिश होने की दरकार है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सितंबर माह के अंत तक मानसून के दो सिस्टम सक्रिय होने वाले है। ऐसे में इन दोनों सिस्टम से इंदौर में होने वाली बारिश से इस वर्ष बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। शहर में रविवार को सुबह बादल छाए रहे लेकिन दोपहर तक धूप भी निकली। शाम तक रीगल क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
हालांकि रविवार को बारिश दर्ज नहीं हुई। रविवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 28.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र नीमच व कोटा के आसपास बना हुआ है।