16GB रैम, 144Hz डिस्प्ले और 4,500mAh बैटरी के साथ Black Shark 4S और Black Shark 4S Pro लॉन्च
Black Shark 4S सीरीज़ को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें दो स्मार्टफोन शामिल हैं वो हैं- Black Shark 4S और Black Shark 4S Pro। इन दोनों ही स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है, जबकि सेल 15 अक्टूबर से शुरू की जाएगी।