आज सड़कों पर पसर जाएगा सन्नाटा, अरे भई! टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान का मैच जो है

नई दिल्ली अमूमन रविवार की शाम सड़कों व बाजार में पर बहुत चहल-पहल रहती है, लेकिन आज नहीं होगी। आज सड़कों का सन्नाटा पसर जाएगा, क्योंकि आज खेला जाएगा क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र होता है क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्तों की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए उनमें बहुत कम खेल गतिविधियां होती हैं। ऐसे में जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होती हैं तो दर्शकों का उत्साह भी बुलंदियों पर होता है। आईसीसी से लेकर प्रसारक तक इस मैच से मोटी कमाई करने पर ध्यान देते हैं। खिलाड़ी भले ही कहते रहे हैं कि यह उनके लिए एक अन्य मैच की तरह है लेकिन इस बात को वे भी अच्छी तरह से जानते हैं कि इस एक मुकाबले में लचर प्रदर्शन वर्षों तक उन्हें सालता रह सकता है। धोनी की मौजूदगी ही काफी: टी20 वर्ल्ड कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में पराजित किया है और विराट कोहली की टीम यह विजय अभियान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में सभी मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जीते जो मेंटर (मार्गदर्शक) के तौर पर कोहली का साथ देने के लिए यहां हैं। धोनी की उपस्थिति ही बाबर आजम और उनके साथियों की सिरदर्द बढ़ाने के लिए पर्याप्त है। मिथक तोड़ने की जिम्मेदारी: भारत की तुलना में पाकिस्तान पर अधिक दबाव होगा। शाहीन अफरीदी, रिजवान, हारिस रऊफ और बाबर जैसे खिलाड़ियों पर न सिर्फ एक विश्वस्तरीय टीम के खिलाफ विश्व कप से जुड़ा मिथक तोड़ने की जिम्मेदारी है। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट पर अस्तित्व का संकट मंडरा रहा है और ऐसे में भारत के खिलाफ मैच उसमें कुछ जीवन भर सकता है लेकिन यह आसान नहीं होगा। बाबर का सबसे बड़ा मैच: पाकिस्तान के मुख्य खिलाड़ी कप्तान बाबर हैं जो तीनों प्रारूपों में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम की कमान संभालने का बाद बाबर के करियर का यह सबसे बड़ा मुकाबला होगा। ऐसा दबाव उन्होंने इससे पहले कभी महसूस नहीं किया होगा। बाबर अच्छी तरह जानते हैं कि भारत की यह टीम बहुत मजबूत है और विश्व कप में भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल है। वह यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मुकाबले में बुरी हार उन्हें हीरो से जीरो बना सकती है। भारत के लिए ये तीन होंगे ट्रंप कार्ड केएल राहुल: टॉप फॉर्म में चल रहे इस भारतीय ओपनर पर टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इनका बल्ला चला तो दूसरे छोर पर खड़े रोहित को लंबी पारी खेलने का मौका मिल जाएगा। यानी एक विशाल स्कोर की मजबूत नींव पक्की हो जाएगी। जसप्रीत बुमराह: मौजूदा दौर में इनसे खतरनाक बोलर कोई दूसरा नहीं। इनके चार ओवर के लिए पाकिस्तान जरूर कोई रणनीति के साथ उतरेगा। वे नहीं चाहेंगे कि बुमराह को शुरुआती विकेट मिले। यदि ऐसा हुआ तो फिर बुमरा को हावी होने से कोई नहीं रोक सकेगा। ऋषभ पंत: बाएं हाथ के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज का पाकिस्तान के खिलाफ यह पहला मुकाबला होगा। बड़े मैच और बड़ी टीमों के खिलाफ जोरदार खेल दिखाने का जज्बा रखने वाले पंत गेंद का नक्शा बिगाड़ने को बेताबो होंगे। पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों से रहना होगा बचकर मोहम्मद रिजवान: यह पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले एक साल में टी20 इंटरनैशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज है। रिजवान का विकेट अहम होगा। अगर इन्हें जल्दी पविलियन नहीं भेजा तो मुश्किल बढ़ सकती है। बाबर आजम: इसमें कोई शक नहीं इस मुकाबले में बाबर पाकिस्तानी बल्लेबाजी के रीढ़ साबित हो सकते हैं। अगर यह क्रीज पर ठहर गए तो फिर इनके ईर्द-गिर्द अन्य बल्लेबाज के बड़ा स्कोर आसानी से टांग देंगे। इन्हें आउट करने के लिए विशेष रणनीति के साथ उतरना होगा। मोहम्मद हफीज: भारत के खिलाफ खेलने का लंबा अनुभव है और उस अनुभव के बूते हफीज टीम इंडिया को एक बार फिर परेशान कर सकते हैं। इनकी ऑफ ब्रेक बोलिंग भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3E9WCdr