Top Story

छिपकली भगाने के चक्‍कर में 25वें फ्लोर से गिर गए जुड़वा भाई? पुलिस की हर एंगल पर नजर

गाजियाबादगाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में दो दिन पहले एक ऊंची बिल्डिंग के 25वें माले से गिरकर दो जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस इस घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या। हालांकि, बच्‍चों के माता पिता ने किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने से इन्‍कार कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है। इस बीच, पता चला है कि दोनों बच्‍चों को छिपकली से बहुत नफरत थी। जब कभी वे उसे देख लेते थे तो वे उसे डराकर भगाने का प्रयास करते थे। आशंका जताई जा रही है कि कहीं इस चक्‍कर में भागने के दौरान दोनों फ्लैट की बॉलकनी से नीचे तो नहीं गिर गए? सिद्धार्थ विहार इलाके के थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को यह भी शक हो रहा है कि कहीं यह किसी मोबाइल गेम की किसी चुनौती से जुड़ी आत्महत्या तो नहीं है, क्योंकि दोनों किशोरों को मोबाइल गेम पसंद था। शनिवार देर रात को इस ऊंचे अपार्टमेंट के 25वें तल पर अपने फ्लैट की बालकनी से दो भाइयों सत्यनारायण और सूर्या डी गिर गए थे। उनकी उम्र 14 साल थी। दोनों के गिरने की तेज आवाज पर गार्ड ने जाकर देखा तो दोनों खून से लथपथ पड़े मिले। गार्ड उस स्थान के ऊपर 25 वें तल पर फ्लैट की बालकनी की लाइट जलती हुई नजर आने के बाद वहां गया और उसने फ्लैट की मालकिन से उनके बच्चों के बारे में पूछा तो घर के लोगों को अपने बेटों की मौत का पता चला। छह महीने पहले खरीदा था फ्लैट, मुंबई गए थे पिता इन दोनों किशोरों के पिता टीएस पलानी ने महज छह महीने पहले ही यह फ्लैट खरीदा था। दुर्घटना के दिन वह मुंबई गए हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मुंबई से लौटने के बाद पलानी और उनकी पत्नी ने यह कहते हुए शिकायत दर्ज कराने से इन्‍कार कर दिया कि उनके बेटे दुर्घटनावश गिर गए। किशोरों के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटों को चांद देखना अच्छा लगता था, उन्हें मोबाइल पर गेम खेलना पंसद था और वे छिपकली से नफरत करते थे तथा जब कभी वे उसे देख लेते थे तो वे उसे डराकर भगाने का प्रयास करते थे। उन्होंने कहा कि उनका एक बेटा शायद पहले गिरा हो और उसे बचाने की कोशिश में दूसरा भी गिर गया होगा। हालांकि पुलिस को संदेह है।


from https://ift.tt/2YTWaRb https://ift.tt/2EvLuLS