नेट पर गेंदबाजी कर रहे थे हार्दिक पंड्या, धोनी, कोहली, शास्त्री सभी की नजरें टिकी

नई दिल्ली टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ रविवार को यानी 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने जा रहा है। क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। टीम इंडिया की प्लेइंग XI में फेरबदल होने की संभावना है मगर उसी बीच हार्दिक पंड्या चर्चा का विषय बने हुए हैं। गुरुवार को नेट सेशन से कुछ सुखद तस्वीर जरुर आई है। उनमे से एक तस्वीर ऐसी थी जिसमें पूरा टीम मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या को देख रहा है। बीसीसीआई ने पोस्ट की तस्वीरबीसीसीआई ने एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें हार्दिक पंड्या नेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसमें गौर करने वाली बात ये है कि जब पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे तो उनको टीम के कोच रवि शास्त्री, मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी कप्तान विराट कोहली और बॉलिंग कोच विक्रम राठौड़ उनको वाच कर रहे हैं। पंड्या को मैनेजमेंट ड्रॉप नहीं करना चाहते इसी वजह से पूरा मैनेजमेंट उनके ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन पर कड़ी नजर रखे रहा। इस दौरान पंड्या को कुछ खास परेशानी नहीं हुई। पंड्या टीम के लिए अहम हार्दिक पंड्या कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि नंबर 6 पर उनकी जरुरत को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उनको पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतारा था मगर वो कुछ खास नहीं कर पाए। इसके अलावा फील्डिंग के दौरान भी वो बाहर ही रहे। बैटिंग के दौरान भी पंड्या दर्द से कराहते हुए नजर आए थे। उसके बाद ये चर्चा तेज हो गई कि जब पंड्या फिट नहीं हैं तो उनको टीम में जगह क्यों दी जा रही है। भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबलाबीते रविवार 24 अक्टूबर के दिन भारत पाकिस्तान मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी को सभी ने मिस किया था। जिस वक्त आपके बड़े गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पा रहे हों ऐसे मौके पर पंड्या हमेशा बॉलिंग करते देखा गया है और इसका फायदा भी कई मौकों पर हुआ है। गुरुवार को पंड्या नेट पर बॉलिंग करते देखा गया। जिस वक्त पंड्या अभ्यास कर रहे थे उस वक्त पूरा टीम मैनेजमेंट उनको खड़े होकर देख रहा था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3Buo7wl