Top Story

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड को बताया महिला विरोधी, ‘कबीर सिंह’ के इन दो सीन पर भी उठाए सवाल



मुंबई पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर जबरदस्त क्रिएटिविटी देखने को मिलती है, जहां बॉलीवुड फिल्मों से लेकर एक्टर्स तक पर मीम बनाए जाते हैं और आए दिन वायरल होते हैं। इस बार मुंबई पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से बॉलीवुड की कई फिल्मों के सीन शेयर किए गए। उन्होंने बताया कि कैसे इन फिल्मों के सीन और डायलॉग महिला विरोधी हैं जिन्हें नॉर्मलाइज कर दिया जाता है।

ये हैं दो डायलॉग

मुंबई पुलिस ने फिल्मों के पोस्टर शेयर किए हैं। ‘कबीर सिंह’ अकेली फिल्म है जिसका दो बार जिक्र है। पहले सीन में कबीर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड से कहता है, ‘प्रीति चुन्नी ठीक करो।‘ कबीर सिंह का एक अन्य डायलॉग है, जहां वह कहता है, ‘वो मेरी बंदी है।‘ ‘कबीर सिंह’ के अलावा जिन फिल्मों के सीन पर आपत्ति है उनमें ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘मालामाल’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘दबंग’, ‘चश्मे बद्दूर’ और ‘उजड़ा चमन’ शामिल है। 


शब्दों को सावधानी के साथ चुनें

मुंबई पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘सिनेमा हमारे साइज का आईना होता है। यहां बस कुछ डायलॉग हैं जिस पर हमारे समाज और सिनेमा दोनों को विचार करने की जरूरत है। अपने शब्दों और एक्शन को सावधानी के साथ चुनें।‘



‘कबीर सिंह’ की हुई थी आलोचना

2019 में रिलीज हुई ‘कबीर सिंह’ को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और यह कहा गया कि इसमें महिला विरोधी डायलॉग को महिमामंडित किया गया है। वहीं बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा था कि ‘कबीर सिंह के साथ केवल एक ही समस्या है, उसके गुस्से पर कंट्रोल ना कर पाना।‘ 



from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3FbbJoq
via IFTTT