Top Story

भारत की हार की स्क्रिप्ट लिखने वाले शाहीन शाह अफरीदी ने बताया क्या था उनका मास्टर प्लान

दुबई पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अफरीदी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर भारत को शुरुआती झटका दिया। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल का विकेट लिया। अफरीदी ने पारी के अंतिम ओवरों में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी आउट किया। अफरीदी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि वह वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार हराकर काफी खुश हैं। पाकिस्तान के इस बाएं हाथ के पेसर ने कहा, 'यह पहला अवसर है जबकि हमने भारत को हराया और हमें इस पर गर्व है। मुझे पता था कि अगर हम शुरू में विकेट हासिल करते हैं तो यह हमारे लिये अच्छा होगा। मेरा प्रयास अधिक से अधिक स्विंग हासिल करना था। नयी गेंद को खेलना मुश्किल था, इसलिए बाबर और रिजवान को श्रेय जाता है।' अफरीदी ने कहा कि जब भारत ने 151 रन का स्कोर बनाया तो हमें पता था कि शुरुआती ओवर खेलने ही थोड़े मुश्किल होंगे इसके बाद बल्लेबाजी आसान हो जाएगी और जिस तरह से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बल्लेबाजी की उसकी तारीफ की जानी चाहिए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3b3iTNA