उपचुनाव के लिए पांचवीं बार पृथ्वीपुर पहुंचे शिवराज की इलेक्शन इंजीनियरिंग, सभा में कांग्रेस पर हमला और दलित आदिवासी के घर भोजन

नरेंद्र सिंह अरजरिया, निवाड़ी : मध्य प्रदेश में निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव () को लेकर चुनावी हलचल अब शबाब पर है। उपचुनाव की घोषणा के बाद () शुक्रवार को पांचवीं बार इस क्षेत्र में आए तो उनकी इलेक्शन इंजीनियरिंग देखने को मिली। मुख्यमंत्री ने राजनीति के साथ सामाजिक समीकरणों को भी साधने की कोशिश की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा और फिर एक दलित आदिवासी के घर भोजन करने पहुंचे। कमलनाथ पर वादाखिलाफी का आरोप दिगोड़ा में जनसभा () को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि कमलनाथ केवल 15 महीने मुख्यमंत्री रहे, लेकिन आम लोगों की सहूलियत वाली सारी योजनाएं बंद कर दीं। उन्होंने कमलनाथ पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया, लेकिन सीएम बनने के बाद इसे भूल गए। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, लेकिन इसे भी भूल गए। चलो-चलो कहते खुद चले गए कमलनाथ शिवराज ने कहा कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते जनप्रतिनिधि उनसे विकास कार्यों की चर्चा करते तो उनका जवाब होता था चलो-चलो। वे पैसे की कमी का रोना रहते थे। लोगों की नाराजगी ऐसी बढ़ी कि उन्हें ही मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़कर जाना पड़ा और बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई। सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने लोगों से कहा कि दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार है। बीजेपी ही उनकी भलाई के लिए सोचने वाली पार्टी है। इसलिए लोग कांग्रेस को समर्थन देकर अपना वोट खराब न करें। एक लाख भर्तियों की जल्द शुरू होगी प्रक्रिया सभा के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक लाख नौकरियों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिक्षा विभाग में 30,000 और स्वास्थ्य विभाग में 8000 भर्तियां होंगी। प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद मुख्यमंत्री के साथ टीकमगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, ब्रजेन्द्र यादव, भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव, पूर्व मंत्री इमरती देवी, विधायक राकेश गिरी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभा के बाद मुख्यमंत्री धामना में दलित आदिवासी ठाकुरदास अहिरवार के घर भोजन करने पहुंचे। ठाकुरदास ने पूर्व की सभा मे मुख्यमंत्री को भोजन का निमंत्रण दिया था।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3m101VD
via IFTTT